चर्चित पान मसाला व्यवसाई को भाजपा नेता का अभद्र भाषाओ वाला व धमकी भरा ऑडियो वायरल
K.S.T:- खुलने लगी सत्ता की पोल भाजपाइयों को दें-दनादन रुकने का नाम ...
K.S.T:- खुलने लगी सत्ता की पोल भाजपाइयों को दें-दनादन रुकने का नाम नहीं ले रही जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही बेचैन हैं।ऐसे में ...भाजपाई अपनी मर्यादा ताड़-ताड़ करते चले आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पनकी थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां चर्चित SNK के मसाला व्यवसाई पवन कुमार गुप्ता ने कानपुर देहात अकबरपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज पाण्डेय के खिलाफ एक तहरी जान से मारने की धमकी के साथ आगजनी की दी है। मसाला व्यवसायी पवन कुमार गुप्ता ने इस मामले में एक ऐसा ऑडियो भाजपा नेता की घमकियो का ऑडियो वायरल किया है। जिसमें वह व्यवसाई को भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग करने के साथ पूर्व में एक पार्टी के ट्रक में आगजनी की बात की धमकी दे रहा है। इतना ही नही इस चर्चित मसाला व्यवसाई में अपनी रौब गांठने के लिये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी अपनी संलिप्तता दिखाकर व्यवसाई को धमकाने की कोशिश की है। घटनाक्रम में जो बात पता चली है उसके मुताबिक उक्त भाजपा नेता ने चर्चित SNK मसाला व्यवसाई से एजेंसी माँगी थी। जिसमें नियमानुसार सशर्त व्यवसाई ने सारी औपचारिकता पूरी करने की बात कही थी। जिस पर भाजपा नेता नीरज पाण्डेय अपने पक्ष में दबाव बनाने के लिए भद्दी-भद्दी गालियां बक रहा था।तहरीर व ऑडियो वायरल होने के बावजूद भी पनकी पुलिस की असमंजसता यह है कि कहि धमकी देने वाले भाजपा नेता के सीधे सम्बंध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हुए तो उनकी स्थिति क्या होगी। ऐसी सूरत में ऑडियो वायरल होने के मामले में पुलिस किसी भी कार्यवाही पर असमंसजता दिखा रही है। कानपुर स्टार टाइम पेस कर रहा है। एक्स क्यूलिसिव वायरल देखना न भूले।[+] Show More