Skip to content
    • Kanpur
    • Contact
    • 08:00 - 17:00
    • Login
    • Add anything here or just remove it...
    Kanpur Star TimeKanpur Star Time
        • होम
        • राज्य
        • देश
        • पोल खोल
        • सम्पादकीय
        • खेल
        • मनोरंजन
        • राशिफल
        • के. एस. टी. के सदस्य
        • संपर्क करें
        • E-पेपर
        • वीडियो

        प्रेमी युगल ने देसी तमन्चे से की आत्महत्या

        कानपुर स्टार टाइम:- जनपद लखीमपुर खीरी के मैगल गंज के अंतर्गत आने वाले गांव खखरा मे रेल्वे ट्रेक के किनारे एक प्रेमी युगल के शवों के पडे होने की सूचना ...मैगल गंज पुलिस को मिली सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फारेन्सिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये तथा शवों का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है मृतक के परिजनों ने बताया कि उन लोगों थाना महोली विभिन्न धाराओं में एक प्रार्थना पत्र देकर अभियोग दर्ज कराया था दोनो ने देशी तमन्चे से फायर करके आत्म हत्या कर ली परिजनों द्वारा मृतकों मे पवन लगभग 24वर्ष व लडकी का नाम रेखा उम्र लगभग 22वर्ष निवासी कचूरा थाना महोली जिला सीतापुर बताया गया है परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि यह एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे पुरानी कहावत के साथ जिऐगे साथ मरेगे का वादा पूरा करके सदा सदा के लिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैShow More
        प्रेमी युगल ने देसी तमन्चे से की आत्महत्या
        Now Playing
        प्रेमी युगल ने देसी तमन्चे से की आत्महत्या
        कानपुर स्टार टाइम:- जनपद लखीमपुर खीरी के मैगल गंज के अंतर्गत आने वाले ...
        कानपुर स्टार टाइम:- जनपद लखीमपुर खीरी के मैगल गंज के अंतर्गत आने वाले गांव खखरा मे रेल्वे ट्रेक के किनारे एक प्रेमी युगल के शवों के पडे होने की सूचना ...मैगल गंज पुलिस को मिली सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फारेन्सिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये तथा शवों का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है मृतक के परिजनों ने बताया कि उन लोगों थाना महोली विभिन्न धाराओं में एक प्रार्थना पत्र देकर अभियोग दर्ज कराया था दोनो ने देशी तमन्चे से फायर करके आत्म हत्या कर ली परिजनों द्वारा मृतकों मे पवन लगभग 24वर्ष व लडकी का नाम रेखा उम्र लगभग 22वर्ष निवासी कचूरा थाना महोली जिला सीतापुर बताया गया है परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि यह एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे पुरानी कहावत के साथ जिऐगे साथ मरेगे का वादा पूरा करके सदा सदा के लिए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैShow More
        शिवानी फ्लावर एण्ड केक संस्था द्वारा चाय एवं नमकीन वितरण
        Now Playing
        शिवानी फ्लावर एण्ड केक संस्था द्वारा चाय एवं नमकीन वितरण
        कानपुर स्टार टाइम:- हमारे देश में मानवीय संवेदना के स्वर समय-समय पर ...
        कानपुर स्टार टाइम:- हमारे देश में मानवीय संवेदना के स्वर समय-समय पर झंकृत होते रहते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो कानपुर नगर में सामयिक संवेदना से जुड़कर सामाजिक हित ...के कार्य समय समय पर संपन्न होते देखे जाते है। व्यवसाय छोटा ही क्यों न लेकिन भावना दिलों को छूने वाली होनी चाहिए ऐसा ही कुछ आज मंगलवार के दिन नजीराबाद थाने के पास कौशलपुरी मोहल्ले में शिवांशी फ्लावर एण्ड केक नामक संस्था ने कंपकपा देने वाली सर्दी को देखते हुए मानवताश लोगो को राहत देने के उद्देश्य से चाय एवं नमकीन का वितरण किया। जो कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वितरण किआ जाता रहा। संस्था के तत्वाधान में अपनी वाणी से हृदयस्पर्शी भावना से लोगो को पुकार-पुकार कर के चाय और नमकीन का वितरण किया गया।Show More
        गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) की बैठक सम्पन्न
        Now Playing
        गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) की बैठक सम्पन्न
        कानपुर स्टार टाइम:- कानपुर के गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट एसोसिएशन ...
        कानपुर स्टार टाइम:- कानपुर के गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) की बैठक दिन गुरुवार 31-12-2020 को सम्पन्न हुई जिसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि श्रीमान जिलाधिकारी कानपुर नगर से ...गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) का प्रतिनिधि मण्डल मिलकर यहां की समस्याओं से अवगत करायेगा। प्रतिनिधि मण्डल एक मांगपत्र सौंपकर यह मांग करेगा कि दो घण्टे की छूट दी जाये ताकि दादा नगर से गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट में गाड़ियां आ जा सके ताकि हजारों गरीब मजदूरों की रोजी रोटी चल सके। और बैठक में चर्चा हुई कि दादानगर पुल फायर ब्रिगेड से गड़रियन पुरवा सरेश बाग वाली मुख्य सड़क पर यातायात पुलिस द्वारा व्यवसायिक वाहनों के अन्दर आने के मामले में वन वे किये जाने का मुद्दा गड़रियन पुरवा मोटर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) की आपात कालीन बैठक में जोरदारी से उठाया गया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों से यातायात पुलिस के लोग जोरदारी से वसूली करते है। जिससे उनका व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित है। संस्था के अध्यक्ष पप्पू बॉडीमेकर दिनेश कुमार उर्फ पप्पू ने केक काटकर बताया कि देश की चर्चित मोटर जून वाला गड़रियन पुरवा सरेस बाग पहले से ही लॉक डाउन के प्रभाव से बुरी तरह से प्रभावित हैं। पहले यहां के गोदामों में गाड़ियों-गाड़ियों की कतारें मरम्मत के लिए लगी रहती थी। आज गोदामों में गाड़िया ही नहीं है। हमारे वर्करों व मिस्त्रियों के घरों में दो जून की रोटी तक प्रभावित है। ऐसे में जो इक्का-दुक्का फुटकर कार्य यहां के गैरेजों में आता है। उस पर दूर-दराज वाले जिलों से आने जाने वाले वाहनों के चालकों से वन वे के नाम पर ट्रैफिक पुलिस के इशारे पर होमगार्ड जवान जमकर वसूली करते रहते हैं। जो सरासर गलत है। यहां भी प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि मांगे पूरी न हुई तो एसोसियेशन का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री योगी जी से मिलेगा तथा समस्याओं के निदान ना मिलने पर भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री अध्यक्ष दिनेश कुमार, महामंत्री बब्बू बॉडीमेकर, उपाध्यक्ष काके मिस्त्री, संगठन मंत्री कब्बन बॉडीमेकर, कोषाध्यक्ष हैप्पी सिंह बत्रा बॉडीमेकर, पप्पू मिश्रा जीभ बॉडीमेकर, अध्यक्ष दिनेश कुमार, महामंत्री बब्बू बॉडीमेकर, उपाध्यक्ष काके मिस्त्री, संगठन मंत्री कब्बन बॉडीमेकर, कोषाध्यक्ष हैप्पी सिंह बत्रा बॉडीमेकर, पप्पू मिश्रा जीभ बॉडीमेकर संरक्षक, बंसत सिंह पेन्टर मार्गदर्शक, संजय मुलकराज मंत्री, जीतू सोनकर टेम्पो पार्ट्स मंत्री, विजय भाटिया खान बिल्डिंग मंत्री, मोहम्मद इकबाल हाजी गुलाम सजीव आदि थे।Show More
        योगी सरकार होश में आओ पुलिस की गुंडागर्दी रोको
        Now Playing
        योगी सरकार होश में आओ पुलिस की गुंडागर्दी रोको
        K.S.T:- अंधेर नगरीय चौपट राजा की कहानी कानपुर स्टार टाइम की जुबानी- ...
        K.S.T:- अंधेर नगरीय चौपट राजा की कहानी कानपुर स्टार टाइम की जुबानी- हाथरस की बेटी की दर्दनाक चीखें योगी सरकार से न्याय की उम्मीदें ही क्या करें जब परिवारी जनों ...की मौजूदगी के बावजूद उसकी लाश लावारिशो की तरह ना सिर्फ पुलिस ने फूंक दी बल्कि उसके दाह संस्कार के बावजूद उसके गांव घर को ही सील कर दिया गया। छावनी बने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए आज कई राउंड महिला समेत पुरुष पत्रकारों से भी पुलिस ने अभद्रता की जिस पर महिला पत्रकारों से धक्का-मुक्की भी करने से पुलिसकर्मी नहीं चूके। इससे पूर्व कांग्रेश जैसे बड़े विपक्षी दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा पर कल जिस तरह की गुंडागर्दी उत्तर प्रदेश पुलिस ने की थी वह हिटलर शाही कम थी जो आज चौथे स्तंभ के निर्दोष पत्रकारों यहां तक महिला पत्रकारों से अभद्रता करने में पुलिस नहीं चूकी उसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनका मंत्रिमंडल टीवी चैनलों पर हाथरस की लाइव देखने के बावजूद इन हमलावरों पर चुप्पी साधे हैं योगी जी यह पब्लिक है जब सब कुछ लाइव व खुद देख रही है चौथे स्तंभ पर गुंडई की अब बर्दाश्त नहीं होगी होश में आओ 2022 दूर नहीं है अन्य राज्यों व उपचुनाव में चौथा स्तंभ लोकतंत्र की ताकत आपको दिखाएगा की बेटी वालों की रक्षक नहीं है भक्षक आपकी सरकार।Show More
        हाथरस व बलरामपुर कांड के विरोध में कानपुर भी उतरा
        Now Playing
        हाथरस व बलरामपुर कांड के विरोध में कानपुर भी उतरा
        K.S.T:- - बेटी बचाने को एक पैर में धूप में झुलसे कम्पू के बाबुल- बहन ...
        K.S.T:- - बेटी बचाने को एक पैर में धूप में झुलसे कम्पू के बाबुल- बहन बेटियों की सुरक्षा दो वरना कुर्सी छोड़ दो नारी सुरक्षा कर न सके वो ...सरकार निकम्मी है। आदि नारों के स्लोगन से सजे रंग-बिरंगे बैनर लगाकर हाथरस एवं बलरामपुर बलात्कार कांड की आग आज शहर में भी जल उठी। बेटी वालो बेटियों की आकस्मिक के लिए तपती धूप में धरने विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। इसी कड़ी में महाराजपुर के दिवसीय अनशन तहसील में आज आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजीव कटिहार के नेतृत्व में धरना देकर योगी सरकार की जमकर आलोचना की। बेटियों की सुरक्षा के मामले में इस सरकार को सबसे अक्षम सरकारों में बताया गया।Show More
        कचहरी गलियारे से कानपुर स्टार टाइम की खास खबर
        Now Playing
        कचहरी गलियारे से कानपुर स्टार टाइम की खास खबर
        कानपुर की कचहरी प्रांगण स्थित वर्षों पुरानी कानूनी किताबों का ताला ...
        कानपुर की कचहरी प्रांगण स्थित वर्षों पुरानी कानूनी किताबों का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये की चोरी का मामला आजकल यहां गर्माया हुआ है। जिसमें पीड़ित दुकानदार इस मामले ...में तीन वकीलों के शामिल होने की बात कह रहा है। हालांकि अभी तक यह मामला कानपुर के बार एसोसियेशन के अध्यक्ष व महामंत्री के पास है। जिसमें वह मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक यह चोरी का मामला नहीं कब्जेदादी का मामला बताया जा रहा था। दुकान मालिक संजय नगर कॉलोनी नौबस्ता निवासी विकास सिंह के मुताबिक मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर घर गया था। सुबह सूचना मिली की दुकान का ताला टूटा पड़ा है। जिससे सामान गायब है। विकास के मुताबिक एडवोकेट अभिषेक पाण्डेय, शिव कुमार पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, उसकी दुकान से सारा सामान कब्जेदारी की नियत से निकाल लिया है। पीड़ित ने कानपुर बार एसोसियेशन अध्यक्ष व महामंत्री को शिकायती पत्र दिया है। वकीलों का मामला देखकर पुलिस मामले से बच रही है।Show More
        चर्चित पान मसाला व्यवसाई को भाजपा नेता का अभद्र भाषाओ वाला व धमकी भरा ऑडियो वायरल
        Now Playing
        चर्चित पान मसाला व्यवसाई को भाजपा नेता का अभद्र भाषाओ वाला व धमकी भरा ऑडियो वायरल
        K.S.T:- खुलने लगी सत्ता की पोल भाजपाइयों को दें-दनादन रुकने का नाम ...
        K.S.T:- खुलने लगी सत्ता की पोल भाजपाइयों को दें-दनादन रुकने का नाम नहीं ले रही जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही बेचैन हैं।ऐसे में ...भाजपाई अपनी मर्यादा ताड़-ताड़ करते चले आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पनकी थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां चर्चित SNK के मसाला व्यवसाई पवन कुमार गुप्ता ने कानपुर देहात अकबरपुर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज पाण्डेय के खिलाफ एक तहरी जान से मारने की धमकी के साथ आगजनी की दी है। मसाला व्यवसायी पवन कुमार गुप्ता ने इस मामले में एक ऐसा ऑडियो भाजपा नेता की घमकियो का ऑडियो वायरल किया है। जिसमें वह व्यवसाई को भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग करने के साथ पूर्व में एक पार्टी के ट्रक में आगजनी की बात की धमकी दे रहा है। इतना ही नही इस चर्चित मसाला व्यवसाई में अपनी रौब गांठने के लिये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से भी अपनी संलिप्तता दिखाकर व्यवसाई को धमकाने की कोशिश की है। घटनाक्रम में जो बात पता चली है उसके मुताबिक उक्त भाजपा नेता ने चर्चित SNK मसाला व्यवसाई से एजेंसी माँगी थी। जिसमें नियमानुसार सशर्त व्यवसाई ने सारी औपचारिकता पूरी करने की बात कही थी। जिस पर भाजपा नेता नीरज पाण्डेय अपने पक्ष में दबाव बनाने के लिए भद्दी-भद्दी गालियां बक रहा था।तहरीर व ऑडियो वायरल होने के बावजूद भी पनकी पुलिस की असमंजसता यह है कि कहि धमकी देने वाले भाजपा नेता के सीधे सम्बंध भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हुए तो उनकी स्थिति क्या होगी। ऐसी सूरत में ऑडियो वायरल होने के मामले में पुलिस किसी भी कार्यवाही पर असमंसजता दिखा रही है। कानपुर स्टार टाइम पेस कर रहा है। एक्स क्यूलिसिव वायरल देखना न भूले।Show More
        मानक के विपरीत बहुमंजिली इमारत में तब्दील हो गया आदर्श इन्फलेव
        Now Playing
        मानक के विपरीत बहुमंजिली इमारत में तब्दील हो गया आदर्श इन्फलेव
        K.S.T:- जर्रे-जर्रे पर भ्रष्टाचार के अक्श देखिये कानपुर स्टार टाइम में ...
        K.S.T:- जर्रे-जर्रे पर भ्रष्टाचार के अक्श देखिये कानपुर स्टार टाइम में कानपुर विकास प्रधिकरण के भ्रष्टो की तर्ज पर आवास विकास में भी बहुमंजिली व्यवसायिक इमारतों को रिहायशी ...मकानों का नक्शा देकर बनवाने के ठेके धड़ल्ले से लिये जा रहे हैं। आवास विकास में यूं तो मानक के विपरीत तमाम व्यवसायिक इमारतें फल-फूल रही है। जिस पर आवास विकास के अफसर आंखे मूंदे बैठे हुए हैं। ऐसी ही एक आवासीय मानक के नाम पर पाँच खंड की बहूमंजिली व्यवसायिक इमारत आवास विकास केशव पुरम कल्याणपुर में आदर्श इन्कलेव के नाम पर फल-फूल रही है। जो पूरी बिल्डिंग ही मानक के विपरीत बताई जाती है। जिसकी चर्चा एक लम्बे समय से रही है। आवास विकास के खासम खास सूत्र बताते हैं कि विभाग यहां की ज्यादातर बिल्डिंगों के नक्शे दो से तीन मंजिल की रिहाईशी बिल्डिंग के नाम पर हैं। किन्तु आवास विकास केशव पुरम स्थित आदर्श इन्कलेप को उसके स्वामी फूल सिंह ने न सिर्फ पाँच मंजिला इमारत में तब्दील कर रखा है। बल्कि बेसमेंट भी बनवा रखा है। बताया जाता है कि यह पूरी की पूरी बिल्डिंग मानक के विपरीत है। जिसकी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष शिकायत आवास विकास के अधिकारियों से की गई किन्तु हर बार मामला दबा लिया गया।Show More
        कोरोना से गरीबों के सपने टूटे रियल स्टेट संचालकों के ठहाके गूंज
        Now Playing
        कोरोना से गरीबों के सपने टूटे रियल स्टेट संचालकों के ठहाके गूंज
        K.S.T:- कानपुर स्टार टाइम का डंका अब नहीं बनेंगी कोई लंका विंन्त ...
        K.S.T:- कानपुर स्टार टाइम का डंका अब नहीं बनेंगी कोई लंका विंन्त मंत्री नीलम सीता रमण के रियल स्टेट के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए दिये गये विशेष पैकेज ...के बाद शहर में प्लाटिंग के नाम पर जगह-जगह सोसाइटियां खड़ी हो चुकी हैं। जो गरीबों को सपनो के सब्जबाग दिखाकर उनसे प्लाटिंग के नाम पर हर माह वसूली करती है। इस दौरान अगर किश्ते चढ़ गई तो जमा किया गया पैसा भी डकार लिया जाता हैं। उसके बाद अगर किश्ते किसी तरह पूरी भी हो गई तो जमीन दिखाई कोई और जाती है। रजिस्ट्री कही किसी खेत की कि जाती है। इसी तरह का बड़ा कारोबार आजकल पयर्टन स्थल गंगा बैराज के आसपास कई सोसाइटियां सक्रीय हो चुकी हैं। जो के० डी० ए० से भी कम कीमतों पर आसान किश्तों तक में प्लाटिंग देने के दावे कर रही है। किन्तु हकीकत क्या है कोई नही जानता किन्तु इतना तो तय है कि यंहा की हर आवासीय सोसाइटी में कही न कही कटरी के प्रधान परिवार व क्षेत्र के एक सफेद पोश की सरपरश्ती जरूर है। बहरहाल इस समय यहां पर त्रियम रियल स्टेट की अटल आवास योजना का खूब प्रचार हो रहा है। बहरहाल इस तरह की सोसाइटियां खड़ी होने से जोन एक के जूनियर इंजीनियर व स्थानीय पुलिस की चांदी हो गई है। आपको बताते चलें कि जब से कानपुर विकास प्राधिकरण ने ट्रांस गंगा सिटी की धोषणा की थी उसी समय दूसरे छोर पर गंगा कटरी में वहां के प्रधान रामदास परिवार से सम्पर्क करके किसानों की जमीन की खरीद फरोख्त शुरू हो गई। जिसमें सोसाइटी व रियल स्टेटों में प्रधान की कहीं न कहीं तय रही। वर्तमान समय में गंगा बैराज में किसानों की बड़ी जमीन त्रियम रियल स्टेट व आर० पी० एम० जैसी तमाम सोसाइटियों व स्टेटों के पास है। चूंकि दूसरे छोर पर अब ट्रांस गंगा सिटी का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। तो रियल स्टेट के लोगो मे भी नक्शे बनाकर प्लाटिंग शुरू करा दी गई है। जमीन देखने वालो को आकर्षित करने के लिए प्लाटिंग करके रंग-बिरंगे ईंटो को बिछवाने के साथ पेड़ पौधे भी पर्यावरण की दृष्टि से लगाए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि त्रियम समेत हर सोसाइटी दावे कर रही है कि गंगाबैराज से सबसे कम दूरी पर उनकी प्लाटिंग है। जिसमें बैराज से उन्नाव की ओर जाने वाले मार्ग पर दाहिने छोर पर 11 हजार रुपये गज सड़क के किनारे व अन्दर साढ़े आठ हजार रुपये गज तक कि प्लाटिंग के दावे किये जा रहे हैं। जो ट्रांसगंगा सिटी की जमीन से काफी कम बताई जा रही है। जहां तक त्रियम व आर० पी० एम० स्टेट की बात है तो इनके पास बड़ी अच्छी जमीने कटरी के मंगलपुर तक प्लानिंग है। जिसमें आसान किश्तों व नकद जमीनें बेची जा रही हैं। जिसके लिए लोग पयर्टन स्थल के पास की जमीन पर लोग आकर्षित हो इसके लिए बकायदा एजेन्ट भी समूचे शहर में काम कर रहे है। जिन्हें दस फीसदी का कमीशन रियल स्टेट के संचालन कर्ताओं से मिलकर है। बहरहाल इस तरह के रियल स्टेटों के माध्यम से गरीबों को आसान किश्ते पर प्लाट देने के नाम से खुली आँखों से सपने दिखाए जा रहे है। जिसमें जो मार्च से पहले इस तरह के रियल स्टेट के झांसे में आ गया। उसकी किश्ते कोरोना संक्रमण के आपात काल मे प्रतिमा नहीं जा सकी। चूंकि पाँच-छह माह की किश्ते चढ़ चुकी हैं। व्यापारी का व्यापार चल नहीं रहा है। ऐसी सूरत में वे एजेंट को लौटाने के सिवा कोई रास्ता नहीं खोज पा रहे है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे में कुछ रियल स्टेट गरीब की नब्ज टटोलवा कर साबित कर लेना चाहते हैं कि अगर अब वह यह जमीन किसी और को दे देता है तो आवंटित व्यक्ति के दावे का उस जमीन पर कोई अधिकार नहीं होगा। अब जमीन के रेट भी बढ़ चुके हैं अमूमन दो साल पहले जिसने कम रेट पर प्लाट लिया होगा। आज उनके हाथ से किश्ते न देने के कारण प्लाट निकल चुका है। जिसमें उनका पैसा भी फंस चुका है। जमीन फिर से नये रेटो व शर्तों के साथ रियल स्टेट संचालक दूसरे कस्टमरों को दे रहे हैं।Show More
        हम होंगे कामयाब करोना से जंग में
        Now Playing
        हम होंगे कामयाब करोना से जंग में
        K.S.T:- कोविड-19 नियमों के नियमों की आवाज जन-जन तक गांवों में पहुंचाने ...
        K.S.T:- कोविड-19 नियमों के नियमों की आवाज जन-जन तक गांवों में पहुंचाने के लिए अपर जिलाधिकारीे दिनेश सिंह वर्दी धारियों के साथ चौराहे-चौराहे पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर करने ...की सलाह रोक-रोक कर राहगीरों व वाहन सवारो को दे रहे है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना की बड़ी जंग में समस्त जनपद वासियों को बड़े धैर्य से एकजुट होकर लड़ाई करनी होगी। तभी हम इस महामारी से यह जंग जीत सकेंगे। अपर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने गत दिनों मराला चौराहा में चौकी प्रभारी राजेश शर्मा को लेकर एक जन जागरूकता पद यात्रा की। जिसमें योद्धा की तरह कोरोना संक्रमण से रहने की सलाह जन-जन तक पहुँचाने की कोशिश की गई। इस दौरान मुंह में मास्क न लगाने वालो के चालान करने की वजह उन्हें समझा-बुझाकर अगली बार मार्क्स न लगाने पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गई। इस जन जागरूकता मुहिम के चलते लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीतने की एक मुहिम सी समस्त जनपदों में दिखने लगी है।Show More
        कभी खुशी कभी गम के माहौल में सेवानिवृत्त लेखपालों को दी विदाई// K.ST
        Now Playing
        कभी खुशी कभी गम के माहौल में सेवानिवृत्त लेखपालों को दी विदाई// K.ST
        K.S.T:- तहसील में तीन लेखपालों की सेवा निवृत्त विदाई समारोह में कभी ...
        K.S.T:- तहसील में तीन लेखपालों की सेवा निवृत्त विदाई समारोह में कभी खुशी कभी गम के माहौल में आंखें छलछला गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों ...का हौसला बढ़ाते हुए. कहा कि बड़े फक्र की बात है कि इतने वर्षों तक अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने के बाद अब सीनियर सिटीजन्स की तरह आराम का मौका मिल रहा है। सेवानिवृत्त होने वाले यह न सोचें कि उनका हमजोलियों व उच्चधिकारियों से साथ छूट रहा है। ऐसा कदावी नही है। वह जब चाहे तब आकर कार्यालय में उनसे व साथियों से मिलकर अपने अनुभव सलाह रूप में दे सकते हैं। आपको बताते चलें कि तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात चन्द्र भूषण, विनोद कुमार द्विवेदी, परमेश्वर दत्त मिश्रा तीनो के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी दिनेश सिंह थे। जबकि समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार ओमप्रकाश शुक्ला संचालन नायाब तहसीलदार रजनीश बाजपेई कर रहे थे। इस दौरान सेवा निवृत्त लेखपालों को सहयोगी कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। जिसमें अपने अधिनस्थों व उच्चाअधिकारियों का अपने प्रति वर्ताव देख इन लोगो की आँखे नम हो गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में गमगीन माहौल की खुशी में बदला।Show More
        1 of 3

        कानपुर स्टार टाइम

        सोशल नेटवर्क लिंक

        प्रधान कार्यालय

        ऑफिस:- रावतपुर, कल्याणपुर-कानपुर (उत्तर प्रदेश)

        मोबाइल नम्बर :- 9807525350, 9455003088

        ई-मेल:- kanpurstartime@gmail.com

        © 2024 Kanpur Star Time. All Rights Reserved. Developed By Raksa Solution
        • होम
        • राज्य
        • देश
        • पोल खोल
        • सम्पादकीय
        • खेल
        • मनोरंजन
        • राशिफल
        • के. एस. टी. के सदस्य
        • संपर्क करें
        • E-पेपर
        • वीडियो
        • WooCommerce not Found
        • Newsletter