अतिव्यस्तम शास्त्री नगर में धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग

अगर कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदार कौन?

महिलाओं व पुरुष की भीड़ उमड़ती है शाम को

प्राचीन कालीमठिया में भी आते हैं श्रद्धालु

स्थानीय पुलिस अंजान बनने का नाटक तो नहीं कर रही

के० एस० टी,कानपुर संवाददाता। अतिव्यस्ततम् शास्त्री नगर काली मठिया के प्राचीन मंदिर के पास ही धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग का कार्य सुबह से देर रात्रि तक चलता रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से मंडी व मार्केट होने से यहां शाम से महिला-पुरुष कस्टमरों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसी सूरत में रिफिलिंग का कारोबार ऐसा है।

जिसमें ज्वलनशील यह गैस कब अग्निकांड का कारण बन जाये। इससे कतई भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उसके बावजूद यह कार्य धड़ल्ले से जारी है। आपको बताते चलें की काली मठिया चौराहे में शिव वर्तन भंडार एवं होमकेयर नाम से गुड्डन साहू व बऊन साहू जबकि साई रिपेयरिंग में परंजय पाण्डेय व आलोक पाण्डेय गैस रिफिलिंग का कार्य करते हैं।

जिनके यहां दर्जनों भर बड़े सिलेंडर मौजूद रहते हैं। जिनसे छोटे 3 किलो व 5 किलो वाले सिलेंडर में गैस पलटने का कार्य होता है। चूंकि यह धार्मिक स्थल काली मठिया मंदिर के साथ मंडी व बाजार है। जिसमें महिला-पुरुष का आवागमन बना रहता है।

चूंकि लॉक डाउन की वजह से स्कूल बंद है वरना बच्चे भी यहां से गुजरते हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाके में ऊपर वाला न करे कोई हादसा हो जाएगा तो जिम्मेदार कौन होगा? स्थानीय थाना व शास्त्री नगर चौकी अंजान है या अंजान बनने की कोशिश करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *