के० एस० टी०,आजमगढ़।तरवां थाना छेत्र के रासेपुर से कुछ दूर बाँसगाव के दलित ग्राम प्रधान की चुनावी बोट रंजीश के चलते रात में गोलियों से मारकर कर हत्या कर दी गयी। बांसगांव के पूरे गांव के दलितों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया और बोंगरिया कि पुलिस चौकी फुंक दी गयी।
इसी बीच आक्रोश प्रदर्शन में दलित समाज का एक और 15 साल के नौजवान की मौत हो गयी है। बताया गया कि बांसगाॅव ग्राम प्रधान सत्यमेव राम उर्फ पप्पू पुत्र राजा राम (42) की सवर्णो से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गोली चली।
दलित समाज के लोगों ने प्रशासन को घेर लिया और पुलिस चौकी में आग लगा दिये। भीड़ को देखकर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी भगदड़ में एक 15 साल के बच्चे की मौत हो गई मामला गम्भीर होते देख प्रशासन ने यहां PAC की फोर्स तैनात कर दी गयी है और मामले की छान बीन की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां कोई साथ देने वाला नही आया अभी तक हम लोग मजबूर हैं साशन और प्रशासन ही हम दलितों पर लाठियां बरसा रही है। तरवा थाना क्षेत्र में यह एक महिने में दुसरी गोली मारकर हत्या कर दी गयी इसके पहले कंचनपुर में एक मुर्गा व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।