राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली जरीब चौकी से विजय नगर सड़क की दुर्दशा

– निजी लग्जरी बस सेवाओं का दोनों और रहता है कब्जा

– स्थानीय पुलिस व ट्रैफिक विभाग बना रहता है अंजान

– किसी भी समय लगने वाले जाम से जूझती है पब्लिक


के० एस० टी०,कानपुर नगर। दर्शनपुरवा से विजय नगर की मुख्य सड़क अधोषित रूप से निजी ट्रैवल्स कम्पनियों की निजी प्रॉप्रर्टी बन चुकी है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए शहर के बीचों-बीच से निकला कालपी रोड यातायात की दृष्टि से कितना अहम् है। इसके विषय में शासन-प्रशासन भली-भांति वाकिफ है।

इस मार्ग की अहमियत को देखते हुए रेलवे क्रॉसिंग में लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए शासन से ओवर ब्रिज पास हो चुका है। क्योंकि इसके बाधित होने से जी० टी० रोड कालपी रोड दोनों बाधित होने के साथ उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाले गोविन्द नगर,

विजय नगर जूही पुल तीनो प्रभावित होते हैं। जिसका क्या असर पड़ता है। आपको बताते चलें कि ट्रेवल्स कम्पनियों का कारोबार यहां पर शताब्दी ने 21वीं सदी के शुरुआत में ट्रेवल्स के नाम पर शुरू किया। उसके बाद इस सेवा ने टूरिज्म यात्रा की बजाय बड़े-बड़े

महानगरों के लिए यहां से दैनिक यात्राएं लग्जरी बसों से चालू करवाई। जिसमें उसे आशतीत सफलता मिलने लगी। उसके बाद कल्पना समेत दर्जन व डेढ़ दर्जन में कुछ ने ट्रैवलिंग एजेंसी के बुकिंग के लिए ऑफिस बनाएं तो कुछ ने सेटिंग के चलते प्रतिस्पर्धा में बड़े शहरों दिल्ली मुम्बई,

राजस्थान, जयपुर, समेत तमाम महानगरों के लिए दैनिक यात्राएं चालु करा दी। जिसमें वर्तमान समय में चूँकि केन्द्र व प्रदेश में दोनों जगह भाजपा सरकार है किन्तु 2017 के पूर्व की केन्द्र से अलग प्रदेश की सरकार ने निजी इस सेवा को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी

ताकि रेलवे से यात्रा पलायन कर यात्री लग्जरी बस सेवा में आ जाएं। जिससे उसका बड़ा लाभ मिलेगा। इधर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैया का बड़ा लाभ संभागीय परिवहन विभाग, यातायात विभाग व स्थानीय फजलगंज थाना इन सब संचालकों की सेटिंग से प्रभावित रहने लगा.

या और किसी वजह से प्रभाव हो दर्शन पुरवा से फजलगंज व चेन फैक्ट्री चार खंबा तक किस पेट्रोल पम्प मुख्य सड़क पर इनकी लग्जरी बसे सलूके से या बेलगाम खड़ी हो जाएं। आपत्ति करने वाला कोई नहीं होता। जिस का सबसे बड़ा खामियाजा रोज के सवारी निजी वाहनों को जाम की सूरत में उठाना पड़ता है। यहां जाम का समय निर्धारित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *