शिवानी फ्लावर एण्ड केक संस्था द्वारा चाय एवं नमकीन वितरण

प्रिया वाणी से बुलाकर सेवा-भाव

भावना रही वितरण से ही वैतरणी पार

शीत लहर में मिली चाय से स्थानीय लोगो को राहत


के० एस० टी०, कानपुर संवाददाता। हमारे देश में मानवीय संवेदना के स्वर समय-समय पर झंकृत होते रहते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो कानपुर नगर में सामयिक संवेदना से जुड़कर सामाजिक हित के कार्य.

समय समय पर संपन्न होते देखे जाते है। व्यवसाय छोटा ही क्यों न लेकिन भावना दिलों को छूने वाली होनी चाहिए ऐसा ही कुछ आज मंगलवार के दिन नजीराबाद थाने के पास कौशलपुरी मोहल्ले में.

शिवांशी फ्लावर एण्ड केक नामक संस्था ने कंपकपा देने वाली सर्दी को देखते हुए मानवताश लोगो को राहत देने के उद्देश्य से चाय एवं नमकीन का वितरण किया। जो कि सुबह 9:00

बजे से शाम 5:00 बजे तक वितरण किआ जाता रहा। संस्था के तत्वाधान में अपनी वाणी से हृदयस्पर्शी भावना से लोगो को पुकार-पुकार कर के चाय और नमकीन का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *