नई दिल्ली में अब दिन में भी सताएगी ठिठुरन भरी सर्दी
11 Jan
के० एस० टी०, नई दिल्ली। नई दिल्ली में ठंडी हवाओं के साथ आज की सुबह भी सर्द है। कई स्थानों पर आज दृश्यता कम है। मौसम विभाग के अनुसार पालम में जीरो मीटर दृश्यता है और सफदरजंग में 200 मीटर। सफर के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 249 दर्ज किया गया है।
राजधानी में रविवार दोपहर को धूप निकलने के बाद भी सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन का अहसास रहा। सुबह और शाम को ठंड अधिक महसूस की गई। अगले दो दिन में दिन के तापमान में कमी आने की वजह से दोपहर में भी सर्दी का.
अहसास बना रहेगा। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, कुछ दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, दिन के तापमान में कमी दर्ज होगी। इससे रात के साथ-साथ दिन भी सर्द होंगे।
ठंडी हवा भी ठिठुरन को बरकरार रखेगी। प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 7.8 और अधिकतम सामान्य से चार कम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 फ़ीसदी और न्यूनतम 59 फ़ीसदी रहा। वहीं, लोदी रोड इलाका 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिन के तापमान में कमी की वजह से जनवरी में पिछले चार वर्ष का रिकॉर्ड टूट चुका है। एक्यूआई फिर खराब श्रेणी में, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में यह बेहद खराब रहा, जबकि बाकी शहरों में खराब। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को राजधानी में एक्यूआई 245 दर्ज हुआ। गुरुग्राम में यह 215, गाजियाबाद में 280,
ग्रेटर नोएडा में 311, फरीदाबाद में 251 और नोएडा में 239 रहा। दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्व पीएम10 170 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और पीएम2.5 105 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।