गत्ता गोदाम में लगी भीषण आग

तेज हवा से कई दुकानें आयीं चपेट में

कटिया के तारों में शार्ट सर्किट से लगी आग

कलक्टरगंज में लगी आग से उठता धुंआ


के० एस० टी०,कानपुर नगर। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के दालमंड़ी इलाके में बुधवार की सुबह आंधी और बारिश के बाद गत्ता गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पास में ही कबाड़़ के गोदामों और बैट्री की दुकान को भी चपेट में ले लिया। कर्मचारी की सूचना पाकर पहुंची दमकल की छह गाडि़यों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घनी बस्ती होने के कारण लोग सड़़कों पर आ गए। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग कटिया के तारों में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। बिरहाना रोड़ निवासी नीरज और उनके भाई आनंद का दाल मंड़ी में गत्ता व कबाड़़ का गोदाम है। उनके पड़़ोस में ही भूसाटोली निवासी विशाल का कबाड़़ की पन्नी का गोदाम है।

ये सभी टट्टर से घिरे हुए हैं। मूंगफली आढ़ती के कर्मचारी अभिषेक के मुताबिक बुधवार सुबह आंधी के बाद बारिश हुई थी। वह अपनी दुकान के बाहर ही सो रहा था। अचानक तेज धुआं आने से सांस लेने में दिक्कत हुई तो जाग गया। बाहर आकर देखा तो नीरज के गत्ते गोदाम में भीषण आग लगी थी। तेज हवा के चलते आग की लपटों ने भाई आनंद के कबाड़़‚

पड़़ोसी विशाल के पन्नी गोदाम‚ शिवम के ई रिक्शा बैट्री की दुकान को भी चपेट में ले लिया। चार गोदामों में भीषण आग की लपटें देखकर आसपास के लोग अपने–अपने घरों से बाहर आ गए। घना इलाका होने के कारण लोगों में आग फैलने को लेकर दहशत बनी रही। अभिषेक की सूचना पर कलक्टरगंज थाना पुलिस के साथ लाटूश रोड़‚

मीरपुर‚ कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से छह गाडि़ गाड़िया घटनास्थल पर पहुंची। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि देर शाम तक कुछ दुकानों में आग सुलगती रही। विशाल ने बताया कि बीते 22 फरवरी को ही उन्होने गोदाम किराये पर लिया था। आग लगने से करीब 70 हजार के नुकसान का आंकलन है‚

जबकि नीरज ने 50 हजार और आनंद ने करीब एक लाख के नुकसान की जानकारी दी है। लाटूश रोड़ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सुरेन्द्र चौबे ने बताया कि अधिकांश टट्टर वाली दुकानों में कटिया से बिजली जलाई जाती है। आंधी में कटिया के तारों में.

शार्टसर्किट होने के कारण हादसा होने की जानकारी मिली है। आग बुझाने के लिए दमकल जवानों ने गत्ता गोदाम की दीवार तोड़़ दी थी। जबकि एहतियातन राजेश मिश्रा के यहां रखे मिट्टी तेल‚ मोबिल ऑयल के ड्रमों को वहां से हटवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *