के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।जाजमऊ स्थित पोखरपुर फॉर्म के पास खाली पड़े़ मैदान में बुधवार दोपहर अचानक एकत्रित लकड़़ी के बुरादे और टुकड़़ों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। पहले तो लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया‚
लेकिन आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़़ी ने आग पर काबू पाया। जाजमऊ निवासी शकील अहमद का पोखरपुर फार्म में लकड़़ी का कारखाना है। फार्म के पास ही खाली मैदान में पिछले कई सालों से लकड़़ी के बुरादे व टुकड़़ों को एकत्र किया जा रहा था।
बुधवार दोपहर अचानक बुरादे के ढेर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने लकड़़ी के टुकड़़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख इलाके में अफरा–तफरी मच गयी। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया‚
लेकिन आग बढ़ती देख लोगों ने जाजमऊ फायर स्टेशन को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़़ी ने आग पर काबू पाया।