मंड़लायुक्त और पुलिस आयुक्त ने फ्रंट लाइन वर्करों को वितरित किए मास्क
20 Apr
के० एस० टी०,कानपुर नगर।मंड़लायुक्त और पुलिस आयुक्त ने सोमवार को फ्रंट लाइन वर्कर नगर निगम कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मियों को साढ़े तीन हजार एन–95 वितरित किए। ड़ीसीपी यातायात के मुताबिक मास्क देने वाली संस्था के पास तीन लाख मास्क का बैंक बनाया गया है जो प्रति महीने फ्रंट लाइन वर्करों को मास्क वितरित करेंगे।
इसके अलावा पुलिस अब जिसका चालान काटेगी उसे भी सर्जिकल मास्क देगी। ड़ीसीपी यातायात ने बताया कि सोमवार को मंड़लायुक्त राज शेखर और पुलिस आयुक्त असीम अरुûण ने नगर निगम कर्मी और पुलिस विभाग को साढ़े तीन हजार एन–95 मास्क वितरित किए। जिसमें 500 मास्क पुलिस लाइन और.
बाकी के मास्क थानों में भेज दिए गए है। संस्था के पास साढ़े तीन लाख मास्क का बैंक बना हुआ है। जो प्रति महीने फ्रंट लाइन वर्करों को मास्क मुहैया करायेगा। ड़ीसीपी यातायात ने बताया कि सभी थानों में तीन हजार सर्जिकल मास्क दिए गए है। यह मास्क लोगों के चालान करने के बाद पुलिस उन्हें देगी।