Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़। कोरोना का कहर लगातार आजमगढ़ में बढ़ता जा रहा है, जिसके बावजूद लोगों में संक्रमण का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है। जबकि सरकार की तरफ से हर रोज संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन लगाया जा रहा है। और प्रशासन द्वारा साथ ही मास्क लगाने की अपील की जा रही है,
लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों और लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जबकि मास्क नहीं लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। आज ही उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से आदेश किया गया है कि साप्ताहिक कर्फ्यू को बढ़ाकर दस मई सुबह सात बजे तक किया जाय,
वहीं लोगों में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है। यही नजारा देखने को मिला थाना तरवाॅ क्षेत्र के उचहुवाॅ बाजार में जहां दुकानदारों का हौसला बुलंद नजर आया, जिन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है.
खुले आम पिछले रास्ते से सामानों की विक्री की जा रही है जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा बराबर चालान की जा रही है फिर भी दुकानदारों और लोगों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, बाजार में सुबह शाम लोगों की भीड़ जुट रही हैं।
रिपोर्टर:- विनोद कुमार सिंह