टिस्का चोपड़ा ने कहा की अगर कोविड पर मैं लोगो की मदद न करूं तो रात भर नींद नहीं आती

कोरोना महामारी के इस दौर में देश तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। संक्रमण की दूसरी लहर ने बुरी तरह आघात पहुंचाया है और तमाम सरकारी व प्रशासनिक कोशिशों के बाद भी इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब ‘तारे जमीन पर’ फेम बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है।

बता दें कि कोविड 19 की दूसरी लहर के कहर बीच अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं। वह जरूरतमंदों के लिए दवाइयों से लेकर अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन और प्लाज्मा का प्रबंध करवा रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है ‘हम समझते हैं कि ये एक जिंदगी है, लोग एक-एक जिंदगी बचाने के लिए रो रहे हैं।

अगर मैं उनके लिए कुछ न करूं तो मुझे नहीं लगता कि रात को चैन से सो पाऊंगी। मेरी अंतरात्मा मुझे मार डालेगी। उन्होंने शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘यह शासन की शर्मनाक उपेक्षा है और मुझे लगता है कि हम सभी बहुत गहराई से इसे महसूस करते हैं। इसके बावजूद अगर हर एक व्यक्ति कदम बढ़ाता है और अपने आसपास के दो-तीन लोगों की.

मदद करता है, तो समस्या को कम किया जा सकता है। पिछले साल तो ट्रेलर था। इस साल मुख्य फिल्म है और यह एक डरावनी फिल्म है। टिस्का ने इसके आगे बताया कि उन्हें अप्रैल के मध्य में पहली मदद की गुहार मिली थी। उसके बाद यह सिलसिला जारी रहा और मामले अधिक बढ़ते गए। उन्होंने कहा ‘मैंने यह कहने के लिए सोशल मीडिया का.

सहारा लिया कि अगर किसी को किसी भी चीज की जरूरत हो तो वे मुझे बता दें और उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की। बहुत से लोग जिन्हें ऑक्सीजन या प्लाज्मा या अस्पताल के बिस्तर की जरूरत थी, वे बाहर पहुंचने लगे और हमने देना शुरू कर दिया। 47 वर्षीय चोपड़ा ने खुलासा किया कि अधिकतम लोगों की मदद करने के लिए उन्होंने.

एक अनौपचारिक समूह का गठन किया गया था, जो समान विचारधारा वाले लोगों का समूह था। ये सभी मिलकर जरूरतमंदों की मदद की कोशिश करते रहे। उन्होंने कहा कि ‘प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली और मुंबई में हमारा ग्रुप है। हम जिन्हें भी जानते हैं उनतक पहुंच रहे हैं। यहां तक कि हम दक्षिण भारत तक पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *