इंस्पेक्टर गोविंदनगर हटाये गये‚ 13 अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। पुलिस कमिश्नरेट के थानों में नई प्रणाली के तहत काम शुरू हो गया है। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को गोविंदनगर इंस्पेक्टर को हटाने के साथ ही 13 थानों में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षकों की तैनाती कर दी है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार इनकी ड़़्यूटी क्या होगी‚

इसके बारे में इन्हें जल्द जानकारी दे दी जायेगी। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को गोविंदनगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा को थाने से हटाकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में वाचक पद पर तैनात किया है। उनकी जगह पर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनूप सिंह को गोविंदनगर थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने 13 थानों में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षकों की नियुक्ति की है। इसमें क्राइम ब्रांच विवेचना विंग में तैनात मोहम्मद शरीफ को बजरिया‚ उदयवीर को पनकी‚ पुलिस लाइन में तैनात प्रदीप कुमार को चमनगंज‚ अरुण कुमार को ग्वालटोली‚ रणबहादुर सिंह को नवाबगंज‚

अरविंद कुमार तिवारी को कल्याणपुर‚ अमित भड़़ाना को चकेरी‚ आयोग सूचना सेल प्रभारी शिवशंकर को कोहना थाने का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया है। वहीं अतिरिक्त निरीक्षक कल्याणपुर सुधाकर सिंह को स्वरूपनगर‚ अतिरिक्त निरीक्षक चकेरी रोहित कुमार तिवारी को

काकादेव‚ प्रभारी वीआईपी सेल सुशील कुमार योगी को जूही‚ यातायात पुलिस में तैनात आसिफ सिद्दीकी को बर्रा और उमेश कुमार के फजलगंज में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *