के० एस० टी०,शुक्लागंज संवाददाता।गुरुवार को भी गंगा का जलस्तर धीमी गति से बढ़ना जारी रहा‚ बुधवार से गुरुवार की शाम तक गंगा के जलस्तर में लगभग 19 सेमी की वृद्धि केन्द्रीय जल आयोग ने मापी। अभी चेतावनी बिन्दु 112 से 59 सेमी दूर जलस्तर है।
वहीं पश्चिमी इलाके के कई मोहल्लों की सरहद में फिर से पानी घुसना शुरू हो गया है‚ जिससे वहां पर रहने वाले लोगों में कटान की दहशत व्याप्त है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार बीते बुधवार की शाम छह बजे जलस्तर 111.220 मीटर मापा गया। जो गुरुवार की दोपहर.
एक बजे बढ़कर 111.350 मीटर पहुंच गया। धीमी गति से गंगा का जलस्तर शाम तक बढ़ना जारी रहा। शाम छह बजे जलस्तर 111.410 मीटर पहुंचा। जो 24 घंटे के दौरान लगभग 19 सेमी तक बढ़ा। बढ़े जलस्तर के कारण पश्चिमी इलाके गोताखोर‚ कर्बला‚ हुसैन नगर आदि
जगह गंगा का पानी भरना शुरू हो गया‚ जिससे लोगों को अब आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़़ सकता है। इसके साथ ही वहां पर रहने वाले लोगों में कटान की दहशत व्याप्त है।