के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।फर्जी इनवॉइस जारी करने वाली फर्जी कंपनियों के समूह पर शुक्रवार को आयकर विभाग की जांच इकाई ने छापेमारी की। शहर में रतनलाल नगर‚ स्वरूप नगर‚ महेश्वरी मोहाल व पटकापुर में आयकर की टीमों ने छापा मारा। जबकि छापे की जद में दिल्ली व मुम्बई के भी कुछ ठिकानें लिये गए हैं। विभाग के अधिकारियों द्वारा कई प्रपत्र व कम्प्यूटर हार्ड़ डि़स्क जब्त की गई।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आयकर विभाग की जांच इकाई को जीएसटी के मार्फत जानकारी हुई थी कि रिच ग्रुप ऑफ कम्पनीज कारोबारियों को फर्जी इनवायस जारी कर रहा है। कम्पनी द्वारा बिना किसी तरह के माल की खरीद व बिक्री के ही इनवायस जारी किये जा रहे हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रिच ग्रुप ऑफ कम्पनीज में तीन भाई शाश्वत अग्रवाल‚ तत्वेश अग्रवाल व अशीष अग्रवाल हैं।
इन्हीं के द्वारा यह पूरा फर्जीवाड़़ा किया जा रहा है। किसी भी कमोडि़टी की बिक्री व खरीद कागजों में दिखाई जाती है। तीनों भाइयों द्वारा फर्जी इनावयसों की बिक्री की जाती है। फर्जी इनवायस जारी करके आईटीसी भी पास करते हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक छापे के दौरान यह भी जानकारी हुई कि फर्जीवाड़े़ के इस नेटवर्क में और 15 कंपनियां भी जुड़़ी हुई हैं। इन सभी कंपनियों से तीनों भाई जुड़े़ हैं‚
इन कंपनियों द्वारा एक दूसरे को ही इनवायस जारी किये जाते हैं‚ यही कंपनियां आईटीसी को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं। छापे के दौरान यह पता चला कि इन सभी कंपनियों के कार्यालय भी शहर में हीं हैं। इन्हीं कंपनियों से जुड़े़ दिल्ली व मुम्बई के भी कुछ ठिकानों में वहीं की आयकर टीमों द्वारा छापेमारी की गई। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इनमें कुछ कंपनियां वैट लागू रहने के दौरान पंजीकृत कराई गई थीं।
जबकि कुछ जीएसटी लागू होने पर पंजीकृत कराई गई थीं। छापे के दौरान पैमाने पर फर्जी इनवायस से जुड़े़ प्रपत्र जब्त किये गए। कम्प्यूटर हार्ड़ डि़स्क भी मिलीं‚ जिनमें फर्जी इनवायस संबंधी बहुत ड़ाटा है। यह भी जब्त कर ली गई।