Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर देहात/रनियां संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र रनियां में आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए रविवार यातायात प्रभारी ने अभियान चलाया। उन्होंने हाईवे पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा, साथ ही सड़क व अंडर पास पर कब्जा कर खड़े रहे ठेलों को हटवाया।
रनियां में हाईवे पर वाहनों के खड़े रहने से जाम की समस्या बन जाती है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्या को दूर करने के लिए रविवार यातायात प्रभारी देवेंद्र सिंह अभियान चलाकर हाईवे पर खड़े वाहनों का चालान काटा। वही मंटोरा, राजेंद्र, मयूर पुल के नीचे अवैध रूप से फलों, छोला भठूरा के ठेले लगाए लोगों’
को डांट कर हटाया। राजेंद्र पुल के पास खड़े कई टैंकरों के भी चालान काटे। वहीं विपरीत दिशा से गुजर रहे वाहनों के भी चालान काटे। अभियान की भनक लगते ही कई वाहन सवार गाड़ी मोड़कर वापस भाग गए। यातायात प्रभारी ने बताया कि अब प्रतिदिन नजर रखेंगे। उन्होंने किसरवल रोड पर खड़े ट्रैफिक जवानों से रनियां-मैथा मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का प्रवेश न होने देने के निर्देश दिए।