श्रमायुक्त कार्यालय में 10 फीसद कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले सबको नोटिस

के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। श्रमायुक्त कार्यालय में सभी कर्मी व अफसर समय से आते हैं या नहीं, यह हकीकत परखने के लिए श्रमायुक्त डा० राजशेखर ने सोमवार को सुबह 10 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10 प्रतिशत कर्मचारी ड्यटी से नदारद मिले।

 

सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्रमायुक्त ने जहां सबके वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए, वहीं सभी को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया। श्रमायुक्त डा.राजशेखर ने बताया कि कार्यालय में उपस्थिति को देखा जाए, तो पिछले तीन माह में काफी हद तक सुधार हुआ है। पहले 10 प्रतिशत से अधिक कर्मी गायब रहते थे। मगर अब ऐसा नहीं है।

उन्होंने मौजूद अधीनस्थ अफसरों से कहा, कि जनसमस्याओं का प्रभावी निराकरण होना चाहिए। बताया, कि अब तक जनसुनवाई व जनता दर्शन के 82 प्रतिशत मामलों का समाधान किया जा चुका है। बोले, आगामी 15 दिनों में कार्यालय के अंदर वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद प्रदेश के हर जिले के अफसरों से सीधा संवाद किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *