शादी को लेकर उर्फी जावेद ने दिया विवादित बयान

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उर्फी आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं अपनी इसी आदत की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। खासकर वह अपने आउटफिट और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।

इसी बीच अब उर्फी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। दर असल, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शादी को लेकर अपने विचार साझा किए। अपने विचार शेयर करते हुए उर्फी ने कहा कि वह किसी भी मुस्लिम से शादी नहीं करेंगी। यही नहीं उन्होंने अपने फैसले के पीछे की वजह भी इंटरनेट पर साझा की है। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने कहा कि मुस्लिम पुरूष हमेशा अपनी औरतों को काबू में रखना चाहते हैं।

यही वजह है कि वह इस्लाम में यकीन नहीं करतीं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम ही होते हैं। मेरे खिलाफ किए गए ज्यादातर नफरत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं। उन लोगों को लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। इस लिए वे मुझसे नफरत करते हैं। इस दौरान उन्होंने यह कहा कि वे किसी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं। उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है कि वे.

किससे प्यार करती हैं या किससे शादी करेंगी। उर्फी का कहना है कि किसी पर भी धर्म को थोपा नहीं जाना चाहिए। सब लोगों को किसी भी धर्म का पालन करने की आजादी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ‘मेरे पिता की सोच बहुत ही छोटी थी। जब मैं 17 साल की थी, तब उन्होंने मुझे, मेरे भाई-बहनों और मां को छोड़ दिया। मेरी मां बहुत धार्मिक थीं, लेकिन उन्होंने कभा हम पर धर्म नहीं थोपा। उर्फी ने बताया कि मेरे भाई-बहन भी इस्लाम को मानते हैं,

 

 

 

लेकिन मैं इसे नहीं मानती और ना ही उन्होंने मुझ पर कभी इसका दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी पत्नी और बच्चों को धर्म अपनाने का दबाव नहीं डाल सकते हैं, यह दिल से आना चाहिए। वरना ना आप खुश रहोगे और ना ही अल्लाह। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह इन दिनों भगवद् गीता पढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हिंदू धर्म के तार्किक पक्षों के बारे में और ज्यादा जानना चाहती हूं। मुझे किसी भी चीज की अति से बेहद नफरत है, इसलिए मैं इस पवित्र किताब से अच्छी बातें ढूंढ़ना चाहती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *