आजमगढ़ में पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया रूट मार्च

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने शनिवार को विभिन्न बाजारों में रूट मार्च कर शांति, सुरक्षा के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया।कहा कि कहीं भी भीड़ न लगाएं।

 

 

पवई-: पवई थाना पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने पवई बाजार, खैरुद्दीनपुर, मैगना, गोधना,रामापुर, मिल्कीपुर, मित्तूपुर आदि बाजारों में क्षेत्राधिकारी फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी के नेतृत्व में रूट मार्च किया। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की चेतावनी दी। ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। मार्च में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय, उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, मनोज कुमार विश्वकर्मा, दीवान रमेश, सुरेंद्र, वीरेंद्र आदि शामिल थे।

 

 

माहुल-: क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर लालता प्रसाद साहू के नेतृत्व में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने माहुल चौकी से मुख्य चौक होते हुए खान चौक, शुक्र बाजार, पवई रोड तिराहे तक मार्च किया। पुलिस ने कहा कि बिना प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करें। आदर्श आचार संहिता का यदि कही भी उलंघन पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। मार्च में थानाध्यक्ष अहरौला संजय सिंह, चौकी प्रभारी सूर्यकांत पांडेय, प्रभात चंद्र पाठक, रामकृपाल सोनकर, विनोद गिरी, ऋषिकेश यादव आदि रहे। अहरौला: क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के नेतृत्व में अहरौला, फुलवरिया आदि बाजारों में रूट मार्च कर शांति-सुरक्षा का संदेश दिया गया। रूट मार्च में एसआइ राजीव सिंह, प्रभात चंद पाठक आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *