धूप निकलने से खिले आजमगढ़ वाशियों के चेहरे

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। कई दिनों के बाद रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा और सुबह से ही धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। धूप निकलने से सबके चेहरे खिले नजर आए। बच्चों ने पार्कों में रविवार की छुट्टी का आनंद लिया तो वहीं घरेलू काम निपटाने में सहूलियत हुई।

यह अलग बात रही कि पछुआ हवा के कारण दिन ढलने के साथ कंपकपी बढ़ गई। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच राहत की उम्मीदें रविवार को बढ़ गईं। हालांकि अभी भी कभी धूप तो कभी आसमान में बादल की स्थिति बनी हुई है। सुबह-शाम कोहरा वाहनों की गति को मंद कर रहा है।

शहर से बाहर इतना गहरा कोहरा कि सामने दिखना मुश्किल हो जा रहा है। रात में यात्रा करने की हिम्मत नहीं पड़ रही है। ठंड की वजह से ठेला चालक व आम जन ठिठुरते दिखाई दे रहे थे। रविवार को अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस, जबकि आ‌र्द्रता 50 फीसद, हवा की गति दो से 16 किमी प्रति घंटे तथा ²श्यता 14 किमी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *