ठोकरें खा रही जनता धरातल पर नहीं दिखते चुनावी वादे
08 Feb
के० एस० टी०,हरदोई संवाददाता।भरावन क्षेत्र में चुनाव के समय वादे तो बहुत हुए, मगर हकीकत में जमीन पर पूरे नहीं हो सके। क्षेत्र की कई सड़कें खराब हैं तो अन्य सुविधाओं का भी टोटा है। जनसमस्याओं को देखें तो क्षेत्र में 15 वर्ष से पवाया से गहदौ चार किमी दूरी की सड़क को बनवाया नहीं जा सका। इसी तरह भीखपुर अइमा से मढि़या तक दो किमी की सड़क भी बदहाल है। दस वर्ष से बिरईखेडा़.
भट्ठा से बराही होते हुए नटपुरवा तक आठ किमी सड़क पर तीन तीन फिट गड्ढे हो गए हैं। ढिकुन्नी से बहुती जाने वाली आठ किमी सड़क पर चलना दूभर है। नेवादा से भटपुर जाने वाली आठ किमी सड़क दस वर्ष से, मिश्राखेड़ा से कोईली जाने वाली पांच किमी सड़क जर्जर है। भरावन से पुवायां तक दस किमी सड़क बदहाल है। सपा सरकार में विधायक कुंवर महावीर सिंह के गांव भरावन की सड़क दस साल बदहाल है।
भरावन चौराहा से गंज बाजार होकर भटपुर रोड तक दो किमी,कुकुरा से इटौंजा तक पांच किमी, इटौंजा से रामनगर तक पांच किमी, संडीला रोड से सहगवां तक दो किमी,गोड़वा से बहुती छह किमी रोड बरसात में नाले में बदल जाती है। मीना बाजार से तेरवा पहलवान, महगवां होते हुए संडीला को जाने वाली 15 किमी, जनिगांव से भीखपुर ऐमा तक पांच किमी , नेवादा से महीठा आठ किमी,
भटपुर रोड बानपुर से सिकंदरपुर, श्यामदासपुर, कौड़िया होकर लोहराघाट से सीतापुर को जोड़ने वाली 15 किमी,गड़रियाखेड़ा से सांडा दखलौल जाने वाली तीन किमी, रामनगर से गड़रियाखेड़ा तीन किमी,खसरौल से भटखेरवा पांच किमी, नरियाखेड़ा से कड़ैला दो किमी, जगसरा से पीरनखेड़ा पांच किमी, संडीला रोड से सागरगढ़ी दो किमी ,जखवा पावर हाउस से ऐरा काकेमाऊ पांच किमी सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी हैं।
65 ग्राम पंचायतें हैं। सिर्फ एक ग्राम पंचायत भरावन में पानी की टंकी पिछली पंचवर्षीय में चालू हुई थी। बिजली जर्जर तार आपूर्ति में बाधक बन रहे है। माइनरों में टेल तक पानी नहीं पहुंचता। सरकारी ट्यूबवेल आए दिन खराब बने रहते हैं। इससे किसानों को सिचाई में परेशानी होती है।