राज़ फार्मेसी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ
17 Mar
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।राज फार्मेसी के सहयोग से 137 एमआइजी डब्लू ब्लाक केशव नगर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शुभारंभ वयोवृद्ध शिक्षक महेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित करके किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ के पश्चात स्वास्थ्य शिविर में.
अनुभवी एक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 238 लोगों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा रेटिना काला मोतिया बिन्दु देव पर्दे की सबलबाई नाखूनों आदि की जांच की गई। इस दौरान कुछ मरीजों को मोतिया बिन्दु एवं पर्दे में गंभीर समस्या होने के कारण डॉ० नमिता शर्मा द्वारा उनको त्वत्रित सर्जरी की सलाह दी गई साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों को.
निःशुल्क आई ड्रॉप ओमेंट तथा अन्य नेत्र सम्बंधी दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से आशीष तिवारी, शुभ त्रिपाठी, डॉ० नमिता शर्मा, डॉ एस शर्मा, डॉ० आशीष मिश्रा, डॉ० आयशा खान, सर अरुण पाठक नेत्र परीक्षण, आशीष पाल, मयंक पांडे , पारुल गौतम आदि उपस्थित रहे। राज फार्मेसी द्वारा भविष्य में बीएसए निःशुल्क शिविर लगाने की प्रतिबद्धता जताई गई।