के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।कोरोना वायरस दो दिन शांत रहने के बाद फिर से सक्रिय हुआ है। जिले में मंगलवार को एक केस रिपोर्ट हुआ है। इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) की फैकल्टी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
मंगलवार को सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट में एक मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को निजी लैब में आइआइटी की फैकल्टी ने जांच कराई थी,
जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिली हैं। उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है। जिले में इस समय कोरोना के सक्रिय केस पांच हैं।