आजमगढ़ के अतरौलिया में एडी स्वास्थ्य ने परखी कोविड से निपटने की तैयारियां

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। अपर निदेशक स्वास्थ्य मनीष कुमार साह ने सोमवार को अतरौलिया स्थित 100 शैय्या बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अस्पताल को कोरोना की दूसरी लहर में एल-टू का दर्जा दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर से कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच उन्होंने अस्पताल में तैयारियों को करीब से देखा।

 

 

मसलन, वयस्कों तथा बच्चों के लिए आक्सीजन, वेंटिलेटर, बिजली पानी की व्यवस्थाएं इत्यादि। उन्होंने कहा कि ने यह कोविड-एल 2 लेवल का हास्पिटल है। यहां पर संक्रमण से निपटने की सारी व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में फिलहाल व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। कहा कि लोगों के कोरोना संक्रमण से बचाव के.

 

लिए कोविड़ प्रोटोकोल का पालन करना चाहिए। किसी को भी लक्षण महसूस हो तो अपनी जांच जरूर कराए। हालांकि अभी तक कोई भी एक्टिव केस नहीं है, लेकिन प्रशासन के निर्देश पर सभी को इसका पालन करना होगा। सीएमएस डाक्टर केके झा, डा. पंकज यादव, संजय कुमार, पंकज पांडेय, चंद्रशेखर, निरंजन ,ज्योति भालू मिश्रा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *