आजमगढ़ में उमस भरी गर्मी व तीखी धूप से हर कोई बेचैन

के० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मौसम की मार अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। तीन दिनों से उमस भरी गर्मी व तीखी धूप ने हर किसी को बेचैन कर दिया है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज धूप और पुरुआ हवा के चलते उमस हर दिन बढ़ती ही जा रही है। उमस और शरीर से निकलते पसीने से.

 

 

 

 

 

 

लोग परेशान हो गए हैं। पसीना निकलने के कारण थकावट और कमजोरी महसूस होने लग रही है। सुबह नौ बजे के बाद निकली तेज धूप सहने लायक नहीं थी। दोपहर में शहर की सड़कों पर वाहन कम ही दिखे। लोग जरूरी कामों से ही घर से निकले। वह भी गमछा व टोपी सिर पर लगाकर ही निकले। पेड़ के नीचे थोड़ी राहत मिल रही थी लेकिन पसीने ने.

 

 

 

 

लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। उमस व धूप से पशु-पक्षी भी बेहाल दिखे। लोग गर्मी से बचने के लिए तरबूज, खीरा, बेल का शर्बत, आम का पन्ना आदि का सेवन कर रहे हैं। गला को तर करने के लिए शीतल पेय पदार्थ, दही की लस्सी और बोतलबंद पानी का सहारा ले रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती लोगों पर भारी पड़ने लगी है। बिजली सप्लाई बंद होते ही लोग घरों से बाहर आ जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *