के० एस० टी०,मेरठ संवाददाता। मेरठ में सोमवार रात थापरनगर स्थित मकान में भीषण आग लग गई। यह मकान पिछले कई साल से बंद पड़ा था। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ी मौके पर पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से मकान जलने के साथ आसपास के घरों की दीवारों में भी दरार आ गईं।
पड़ोसी बोले साजिश के तहत लगाने की आशंका-: सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापरनगर निवासी आशुतोष अग्रवाल गुरुग्राम में इंजीनियर हैं। जबकि उनका परिवार दिल्ली में रहता है। पड़ाेसियों ने बताया की कई साल से यह मकान बंद पड़ा है। सोमवार रात मकान में आग लग गई। देखते ही ही देखते मकान भीषण आग की लपटों में घिर गया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया की मकान में सामान भी नहीं मिला। खिड़की टूटी हुईं थी। ऐसे में चोरी के बाद आग लगाने की आशंका है।