के० एस० टी०,फिरोजाबाद संवाददाता। टारगेट पूरा करने के लिए फिरोजाबाद में 102 एंबुलेंस बिना काम के ही दौड़ रही हैं। शासन ने पत्र भेजकर 102 एंबुलेंस की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन (ईएमटी) अपने अपने संंबंधियों के मोबाइल से 102 नंबर पर काल करते हैं। इस तरह की शिकायत शासन को मिली है।
एंबुलेंस चालक तीमारदार बनकर एंबुलेंस को कॉल करते हैं-: कम्पनी ने 102 नंबर के एंबुलेंस के स्टाफ को रोज 8-8 गर्भवतियों और बच्चों को और 108 नंबर एंबुलेंस के स्टाफ को रोजाना 5-5 घायल-मरीजों को अस्पताल ले जाने का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य पूरा नहीं करने पर कंपनी पैसे काट लेती है। इसलिए टारगेट पूरा करने के लिए फर्जीवाड़ा करते हैं। एंबुलेंस चालक तीमारदार बनकर अपने मोबाइल से 102 नंबर पर कॉल करके गर्भवती या दो साल तक के बच्चे को सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस भिजवाने के लिए कहता है।