Skip to contentके० एस० टी०,आजमगढ़ संवाददाता। मेंहनगर पुलिस ने शुक्रवार की रात प्रयागराज में होलागढ़ के काशीपुर गांव निवासी रामसूरत पटेल के घर छापेमारी कर दोनों अपहृत कबाड़ व्यापारियों को को छुड़ा लिया। इस दौरान अपहरण की साजिश रचने में शामिल एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार महिला आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। एसओ मेंहनगर ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस की दो अलग-अलग टीमें प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले के लिए भेजी गई थीं। आठ जुलाई को टीम अपने स्तर से पता लगाते हुए प्रयागराज के होलागढ़ के.
काशीपुर गांव पहुंची। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी थी। पुलिस ने काशीपुर गांव निवासी मीना पत्नी रामसूरत पटेल के घर पहुंचकर मीना को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से ही कबाड़ व्यवसायी रामप्रकाश निराला और वशिष्ठ चौहान छुड़ा लिया। पुलिस दोनों लोगों को सकुशल उनके घरवालों को सौंप दिया है। मामले में लिप्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।