Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। बिधनू थाने में एक दारोगा का रुपये गिनते वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा ठगी की रकम को वापस कराने से पहले नोट गिनने की बात कही जा रही है, जबकि दूसरी ओर रिश्वत लेने की चर्चा भी तेज है। हालांकि थाना प्रभारी ने वीडियो वायरल करने की जांच कराने की बात कही है।
बिधनू थाने में कार्यरत दारोगा परमहंस का रुपये गिनते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा मेज के नीचे सौ-सौ के कई नोट गिनते नजर आ रहे हैं। दारोगा के पास कुर्सी में लाल रंग की साड़ी पहने महिला आंसू पोछते नजर आ रही है। साथ ही एक युवक सिर पर टोपी लगाए मोबाइल देख रहा है।
करीब नौ सेकेंड के वीडियो में दरोगा केवल रुपये गिनते दिख रहे हैं। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि पांच मई 2022 में एक महिला से नौकरी के नाम पर जामू गांव के युवक ने पांच हजार रुपये लिए थे। आरोपित युवक ने थाने आकर महिला को रुपये वापस देकर समझौता किया था।
महिला अशिक्षित थी, इस लिए दारोगा परमहंस ने उसके रुपये गिनकर वापस कराए थे। वीडियो वायरल करने की मंशा पर जांच की जा रही है।