चालक को झपकी आने से क्रेन से टकराई स्कार्पियो

के० एस० टी०,गाजीपुर संवाददाता। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर अलायचक गांव के पास मंगलवार की अल सुबह चालक को झपकी आने से स्कार्पियो खड़ी क्रेन से टकरा गई। दुर्घटना में एक की मौत हो गई एवं आठ घायल हो गए। घायलों को वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया है। बिहार के गया के पहाड़पुर आमस गांव निवासी योगेंद्र दास बीमार चल रहे हैं। उनकी पत्नी ममता, पुत्री उजाला, पुत्र विशाल व पवन,

भाई रंजीत दास योगेंद्र को लेकर गया के जिला अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में उनकी मुलाकात औरं गाबाद के गोह थाना क्षेत्र के अजान गांव निवासी कन्हई यादव व खुड़वा थाना क्षेत्र के आरी गांव निवासी रामप्रवेश यादव (52) के साथ हुई। रामप्रवेश ने उन्हें सलाह दी कि मऊ जिला में एक यूनानी अस्पताल है, जहां जाने पर योगेंद्र ठीक हो जाएगा। इसका पता चलने पर योगेंद्र के घरवालों के साथ रामप्रवेश व कन्हैया भी.

स्कार्पियो गाड़ी से मऊ के लिए निकले। परिजनों के अनुसार गाड़ी गया निवासी दीपक कुमार चला रहे थे। फोर लेन पर अलायचक के पास एक क्रेन सड़क किनारे खड़ी थी, इधर चालक दीपक को वहीं पर झपकी आ गई जिससे गाड़ी खड़ी क्रेन से टकरा गई। दुर्घटना में स्कार्पियो में सवार सभी घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां चिकित्सक ने रामप्रवेश को मृत घोषित कर दिया।

शेष घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। बासूपुर चौकी इंचार्ज लक्ष्मण यादव ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचना दी गई है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया कि चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई है। हादसे में स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पहले भी देवकली के पास मीरजापुर निवासी मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पुलिया से टकरा गई थी। तब भी चालक को झपकी आयी थी। इसमें भी तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *