Skip to contentके. एस. टी, कानपुर संवाददाता। लॉकड़ाउन से प्रभावित रहा मेट्रो रेल परियोजना का काम फिर तेजी पकड़़ रहा है। यूपीएमआरसी के मुताबिक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत कल्याणपुर तक पाइल्स‚ पाइल कैप व पिलर्स का काम पूरा कर लिया गया है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि जनता कफ्र्यू से पहले मेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा था‚ लेकिन कोविड़–19 के चलते हुए लॉकड़ाउन से काम प्रभावित हुआ। 15 मई से जिला प्रशासन ने काम करने की अनुमति दी तो काम तेजी से शुरू कराया गया।
नतीजतन यूपीएमआरसी ने कल्याणपुर तक के स्ट्रेच में पाइल्स‚ पाइल कैप्स और पिलर्स के सभी निर्माण कार्य पूूरे कर लिये हैं। अभी तक यूपीएमआरसी ने प्रियारिटी कॉरीड़ोर के लिये कुल 931 पाइल्स‚ 87 पाइल कैप्स और 69 पियर्स (पिलर्स) का निर्माण पूरा कर लिया है।
कुमार केशव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए इसका श्रेय मेट्रो के अभियंताओं की दूरदर्शिता उनकी तैयारी व नियोजित तरीके से किये गये प्रयासों को दिया।