एकदूजे के हुए वर-वधू, सात फेरों संग निभाई कोविड-19 की ‘गाइड लाइन

के. एस. टी, मथुरा संवाददाता। शादी वाले दिन लॉकडाउन घोषित होने से युगल अटूट बंधन में बंधने से वंचित रह गया। अनलॉक-वन में सशर्त मिली छूट के साथ लोकेश और सिमरन आखिरकार गुरुवार को एक-दूसरे के हो गये।

अनलॉक-वन में शादी के दौरान दोनों ने कोविड-19 की शर्तों का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही सात फेरे लिए। साथ ही एक-दूसरे के गले में जयमाला भी डाली। अलीगढ़ निवासी सिमरन की शादी मथुरा निवासी लोकेश अग्रवाल के साथ 25 मार्च की तय हुई थी।

सब कुछ निर्धारित व्यवस्था के तहत हो रहा था। लेकिन 24 की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी। शादी का कार्यक्रम लोकेश के पिता श्रीकृष्ण अग्रवाल और सिमरन के पिता प्रमोद अग्रवाल ने स्थगति कर दिया।

करीब ढाई माह गुजरने के बाद स्थितियों में सुधार न होने पर दोनों परिवारों ने आखिरकार शादी कराने का फैसला किया। 30 लोगों की मौजूदगी में गुरुवार को लोकेश और सिमरन की शादी हो गई। इस शादी में आए लोग पर मास्क पहने हुए थे।

दूल्हा और दुल्हन ने भी शादी के फेरे से लेकर जयमाला सहित अधिकांश रीति रिवाज में कोविड-19 के नियमों का पालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *