सराहनीय कार्य पीआरबी 443 थाना बर्रा कानपुर नगर द्वारा
28 Aug
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। सराहनीय कार्य पीआरबी 443 थाना बर्रा कमिश्नर रेट कानपुर नगर द्वारा समय लगभग तीन चार बजे के बीच एक कार एक्सीडेंट घटना स्थल सब्जी मंडी नौबस्ता से एक बैगनार कार जिसका नम्बर नंबर यूपी 32 एल जेड 5124 जो.
थाना बर्रा की तरफ भाग रही थी तभी एस आई हरिराम राजपूत और कांस्टेबल लोकेश विश्वकर्मा चालक अनुपम यादव ने मुस्तैदी के साथ राम गोपाल चौराहा से भाग रहे वैगन आर को तात्या टोपे नगर हाईवे पर पकड़ लिया है गाड़ी कब्जे में लेकर थाने को सुपुर्द कर दिया।