नमक फैक्ट्री चौराहे के अवैध मिनीबार से महिलाओं छात्रों की बढ़ती परेशानियां

सांझ ढलते ही जाम पर जाम टकराने वालों की बढ़ती है भीड़


के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। शहर में यूं तो शहर की सड़कों में बने अवैध मिनीबारों की लम्बी फेहरिश्त है किन्तु इस समय पर थाना कल्याणपुर के रावतपुरा चौकी क्षेत्र में मिनी बारों की लम्बी फेहरिश्त आम आदमी के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। जिसमें नमक फैक्ट्री के मिनीबार से मुख्य सड़क का यातायात अक्सर सांझ ढलने के बाद प्रभावित रहता है।

 

जिससे महिलाओं से छेड़खानी छीटा कशी की बात तो दिन भर चलती रहती है कई सिर फिरे आशिक तो इस स्पाट का लाभ उठाकर छात्राओं से छेड़खानी में कोई कसर नहीं छोड़ते। चूंकि स्थानीय पुलिस की अवैध मिनी बार से माहवारी के साथ ठेके से दारू बंधी है। आपको बताते चलें कि नमक फैक्ट्री स्थित मुख्य सड़क यातायात की दृष्टि से कितनी संवेदनशील है।

स्कूली बच्चों से लेकर कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं का इसी सड़क से आना-जाना होता हैं। जिसमें शराब का ठेका उसके बंगल में अवैध रूप से चल रही कैंटीन में धड़ल्ले से शराब पिलाई जाती है चूंकि सांझ ढलने के बाद शराबियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस लिए शराबी स्कूटर व मोटरसाइकिल अथवा कारों में ही मिनी बार बनाकर गद्दियों में.

रखकर गिलास सजाकर बोतल लेकर बैठ जाते हैं। यह सिल सिला फटाफट वाला नही घंटों वाला होता है। जिससे रात्रि में शराबियों की भीड़ बढ़ती ही जाती है। जिसमें महिलाओं छात्राओं से अक्सर छेड़ खानिया होती हैं। जाम लगने पर पुलिस शराबियों पर तो लाठियां चला देती हैं किन्तु मिनिबार संचालक व शराब के ठेके वाले से कुछ नही करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *