कानपुर के एचबीटीयू के विशेषज्ञों की जांच के बाद ही ई-बस सड़क पर उतरेंगी
12 Feb
के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता।शहर में बारह दिन के भीतर हुए दूसरे हादसे के बाद जिला और पुलिस प्रशासन ने ई-बसों के संचालन पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है। अब सभी बसों का पहले तकनीकी मुआयना होगा, उसके बाद ही सड़क पर उतारा जाएगा। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना और मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर ने इसके लिए छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
यह समिति एडिशनल डीसीपी यातायात और एडीएम सिटी की संयुक्त अध्यक्षता में काम करेगी, जिसमें एचबीटीयू के यांत्रिक अभियंत्रण के विशेषज्ञ को शामिल किया गया है। इसके अलावा तकनीकी सहायक प्रबंधक, तकनीकी दक्ष संभागीय परिवहन अधिकारी और अधिशासी अभियंता यातायात नगर निगम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
खंगाले जाएंगे बस में लगे सीसीटीवी फुटेज-:पुलिस आयुक्त व मंडलायुक्त ने बताया कि एडीएम सिटी और डीसीपी यातायात हादसे के कारणों की जांच करेंगे। बस में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर दोनों अधिकारी रिपोर्ट तैयार करेंगे। अगले तीन दिनों में फिटनेस के लिए सभी बसों की शत-प्रतिशत भौतिक जांच कराई जाएगी। यह भी जांचने के लिए कहा गया है कि क्या ड्राइवर बस चलाने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं या नहीं। मंडलायुक्त ने बताया कि बस संचालन एजेंसी और बस निर्माण एजेंसी (पीएमआई) को इस मुद्दे को तुरंत देखने और एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को रिपोर्ट करने के लिए लखनऊ से कानपुर बुलाया गया है। वह शनिवार को आएंगे।
ई-बस कंपनी देगी मुआवजा-:डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को पीएमआइ कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि कंपनी कितना मुआवजा घायलों को देगी।