बलवे के बाद के०डी०ए० के भ्रष्टों की पोल खुलने लगी!

नई सड़क अधिसंख्य मुस्लिम आंबादियो में बिना मानक के तन रही है इमारते


के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण इस समय अनियमितताओं का अड्डा बन गया है। उसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि के०डी०ए० प्रबंधन मूलभूत समस्याओं की आधिकारिक पुष्टि करने से मीडिया से मुंह छिपाते रहते हैं। जिससे भ्रष्टों की बन आई है। इसकी ताजा नजीर यह है बीते सप्ताह शुक्रवार 3 मई को जिस दिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहर में थे।

 

 

 

उस दिन नई सड़क की बहुमंजिली इमारतों से उपद्रह कर पथराव किया गया था। जब इस सन्दर्भ में शहर के उच्चाधिकारियों ने के०डी०ए० से पूछा कि बहुमंजिली इमारतें कैसे बन गई क्या इनके नक्शे है? तो इसमें के०डी०ए० प्रबंधन मुंह छिपता नजर आया। अन्ततः फिर से इन बहुमंजिली इमारतों की जांच शुरू हुई तो पता चला कि इनके नक्शे ही नहीं। अब के०डी०ए० के पूर्व अधिकारियों पर बला टाली जा रही है।

 

जबकि हालात यह है कि के०डी०ए० की वर्तमान समय की स्थित यह है कि जोन- एक, दो, तीन, चार में बिना नक्शे की तथा बिना तमाम मानकों के बहुमंजिली इमारतें तनती चली जा रही हैं। इन बिल्डरों पर के०डी०ए० के जूनियर इंजीनियरों की विशेष मेहरबानी है। शुक्रवार को हुए बलवे के बाद जिलाधिकारी ने नई सड़क पेचबाग समेत बेकनगंज थाना क्षेत्र में तन रही बहुमंजिली अवैध इमारतों पर जांच बढ़ा ली है।

जिसमें तमाम इमारतें बिना नक्शे के निर्माणाधीन है। जिससे जल्द ही के०डी०ए० के भ्रष्टों की पोल खुल जाएगी। बहरहाल अधिकारिक पुष्टि के लिए कानपुर के मंडलायुक्त को एक शिकायती पत्र भी दिया गया है कि आधिकारिक पुष्टि न देने के पीछे कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की मंशा क्या है? इससे तो भ्रष्टों को बढ़ावा देना साफ साफ पता चलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *