Skip to contentके० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। मौसम बदलने के साथ ही बुखार का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। दीपावली की छुट्टी के बाद दो दिन में डेंगू के 18 संक्रमित मिले हैं। उसमें एलएलआर अस्पताल (हैलट) और उर्सला अस्पताल में भर्ती 10 मरीज भी हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में बुखार के मरीज सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
एसीएमओ डा0 आरएन सिंह ने बताया कि दो दिन में 18 मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों के भी संक्रमित हैं। एलएलआर अस्पताल में छह डेंगू के मरीज भर्ती हैं, जबकि उर्सला अस्पताल में चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि मच्छरों से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।
डेंगू के लक्षण-: तेज बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछले भाग व सिर में दर्द, भूख न लगना, जी मचलाना, उल्टी होना, कमजोरी, शरीर में लाल रंग के चकत्ते पड़ना और तेज बुखार के बाद हाथ-पैर ठंडे पड़ना डेंगू के लक्षण हैं।
डेंगू से बचाव-: डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, मच्छर दिन में सक्रिय रहता है, स्वयं व बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं, घर के आसपास सफाई रखें, मच्छरदानी का प्रयोग करें।