के० एस० टी०,कानपुर नगर संवाददाता। मौसम बदलने के साथ ही बुखार का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। दीपावली की छुट्टी के बाद दो दिन में डेंगू के 18 संक्रमित मिले हैं। उसमें एलएलआर अस्पताल (हैलट) और उर्सला अस्पताल में भर्ती 10 मरीज भी हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में बुखार के मरीज सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
एसीएमओ डा0 आरएन सिंह ने बताया कि दो दिन में 18 मरीजों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों के भी संक्रमित हैं। एलएलआर अस्पताल में छह डेंगू के मरीज भर्ती हैं, जबकि उर्सला अस्पताल में चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि मच्छरों से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।