● बीएसएफ के सतर्क जवानों ने विफल की आतंकियों की नापाक साजिश
के० एस० टी, जम्मू–कश्मीर।जम्मू–कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को आधुनिक राइफल और कुछ छोटे बमों से लैस पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया। हथियारों की यह खेप किसी ‘अली भाई’ नामक आतंकी तक पहुंचनी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू क्षेत्र में यह पहली ऐसी घटना है जब बीएसएफ ने हथियारों और विस्फोटकों से लैस ड्रोन को मार गिराया है। इसके साथ ही ड्रोन के जरिए केंद्रशासित प्रदेश में हथियारों की तस्करी करने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया‚ बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंड़राते देखा। उन्होंने बताया‚ बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया।
अधिकारियों ने कहा‚ ड्रोन में एक अत्याधुनिक राइफल‚ दो मैगजीन‚ 60 गोलियां और सात छोटे बम रखे गए थे जिन्हें पाकिस्तानी एजेंटों को देना था। उन्होंने बताया‚ ऐसा माना जा रहा है कि पंसार सीमा चौकी के सामने अग्रिम चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर ड्रोन को नियंत्रित कर रहे थे।
इस बीच अधिकारियों ने बताया‚ पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब 8.50 बजे हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर गोलियां चलाईं।