के. एस. टी,कानपुर संवाददाता।खाकी वर्दी धारियों का यह भी चेहरा देखिए कानपुर स्टार टाइम हेलमेट व मार्क्स की चेकिंग के नाम पर कुछ जगहों पर पुलिस अब सरेआम गुंडई पर अमादा हो गई है।
इसी तरह का कल्याणपुर थाना क्षेत्र की आवास विकास चौकी नम्बर 3 के विवादित चौकी प्रभारी आनन्द कुमार द्विवेदी व उनके हमराही अजीत पर चेकिंग के दौरान मोबाइल छीनने का नया विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
विगत दिनों आवास विकास नम्बर 3 चौकी प्रभारी आनन्द कुमार द्विवेदी हमराही अजीत के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मसवानपुर निवासी अशोक का मुंह में माक्स न लगाए होने के कारण चालान कर दिया। इसी दौरान उसका मोबाइल भी रख लिया।
अब वह लगातार मोबाइल देने से आनाकानी कर रहे है। जिसकी चर्चा पूरे आवास विकास मसवानपुर में है। चौकी प्रभारी आनन्द कुमार द्विवेदी एक सेवा निवृत सीनियर सिटीजन दरोगा को पीटने के मामले में चर्चा में आए थे।
उसके बाद उनकी हिटलर शाही के चर्चे पूरे आवास विकास में है। अब देखना है कि नये एस०एस० पी० ऐसे वर्दी धारियों के खिलाफ क्या करते हैं? यह तो समय ही बतायेगा।