लॉक डाउन का फायदा उठाकर तान दी भाजपाई ने पाँच मंजिल की बिल्डिंग
25 Jun
● बेसमेंट के नक्शा न पास होने की चर्चा
●जूनियर इंजीनियर की मिलीभगत
● रिहायशी के नाम पर हुआ खेल
के. एस. टी,कानपुर संवाददाता।भाजपा का पद लेकर खूब धांधली की चर्चाएं सुर्खियों में आ रही हैं। इसी में जोन 2 शास्त्री नगर में लॉक डाउन का फायदा उठाकर एक भाजपाई ने पाँच मंजिल इमारत खड़ी कर दी।
उसी तरह बेसमेन्ट का भी निर्माण मानक के विपरीत हो गया। जबकि इस तरह की रिहावशी बिल्डिंगों के नाम पर दो या तीन मंजिला नक्शा पर के. डी. ए. उपाध्यक्ष ना होने से कमर्शियल बिल्डिंगे तनती ही चली जा रही हैं।
इसी तरह 112/446 शास्त्री नगर नियर गुप्ता होटल के पास में लॉक डाउन का फायदा उठाकर बेसमेंट समेत पाँच मंजिला इमारत तन गई। जिसमें निर्माण न रुके इसके लिए केसरिया रंग में आनन्द राजपाल (उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुुन्देलखंड क्षेत्र) का बोर्ड लगाकर निर्माण हुआ।
के. डी. ए. सूत्रों के मुताबिक जबकि रिहायश के नाम पर साधारण दो मंजिल का नक्शा पास है। इसमें जूनियर इंजीनियर की सांठगांठ है। क्योंकि सारा मैटीरियल सड़क पर डालकर खुल्लम-खुल्ला निर्माण हुआ।