सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, कई अहम परदो का हुआ खुलाशा

के. एस. टी,मुम्बई संवाददाता। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। सुशांत की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

कहा जा रहा है बॉलीवुड पर कब्जा जमाकर बैठे लोग आउटसाइडर को ठीक से ट्रीट नहीं करते हैं। उन्हें मौका नहीं देते। पूरा बॉलीवुड आपस में भाई-भतीजावाद करता रहता हैं। बाहरी टैलेंट को आगे बढ़ने से रोका जाता हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी ऐसा ही हो रहा था। सफल एक्टर होने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री का रवैया उनके प्रति ठीक नहीं था।

इसी के चलते सुशांत की मौत के बाद करण जौहर, एकता कपूर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चौपड़ा सहित 8 बॉलीवुड के नामी लोगों के खिलाफ बिहार में केस भी दर्ज हुआ। सुशांत की मौत को हत्या करारा देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे थे। दावों में कहा जा रहा था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की हैं बल्कि ये हत्या हैं।

सुशांत की हत्या करके उसे आत्महत्या करार दे दिया गया है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शुरूआती जांच में आया था कि सुशांत की मौत दम घुटने के कारण हुई हैं। अब 10 दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी हैं।

जिसमें यह साफ हो गया हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत फांसी लगाने के कारण हुई हैं। लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत की हत्या को लेकर किए जा रहे दावों के बाद सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा सार्वजनिक तौर पर कर दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ है कि सुशांत की मौत का कारण आत्महत्या हैं।

उनके शरीर पर किसी तरह के कोई भी चोट के निशान नहीं थे। इनके नाखून भी साफ मिले हैं। अब पुलिस उन कारणों का पता लगा रही है जो सुशांत की आत्महत्या करने के पिछे जिम्मेदार हैं। पुलिस अब तक सुशांक के 23 करीबियों से पूछताछ कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *