साइबर का ज्ञान कर दिया लड़के को परेशान कमाल का है ये मर्ज, साइबर थाने में एफआईआर दर्ज

के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। कानपुर में फेसबुक पर दो अलग-अलग प्रोफाइल (कॉलगर्ल लिखकर) बनाकर बर्रा निवासी एक छात्रा का मोबाइल नंबर वायरल कर दिया गया। इसके बाद सैकड़ों लोगों के छात्रा के पास फोन आना शुरू हो गए।

आईजी के निर्देश पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बर्रा निवासी 12वीं कक्षा की एक छात्रा की फेसबुक पर आईडी है। आईडी उसने अपने मोबाइल नंबर से बनाई है। छात्रा के पिता ने आईजी से शिकायत की थी।

साइबर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि दो अलग-अलग नाम की आईडी पर छात्रा का मोबाइल नंबर पोस्ट किया गया। प्रोफाइल पर कॉल गर्ल लिखा गया था। छात्रा को फोन करने वाले अश्लील बताते करते थे।

मोबाइल नंबर को बंद करवा दिया गया है। यूआरएल नंबर की मदद से साइबर अपराधियों को ट्रेस किया जा रहा है।

रिश्तेदार छात्रा को कर रहा है परेशान

कानपुर में सीसामऊ की युवती की एडिट कर अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल करने के मामले में साइबर थाने की पुलिस को सफलता मिली है। यह साइबर सेल की पहली एफआईआर है।

इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि आईपी एड्रेस को ट्रेस किया गया तो पता चला कि गोरखपुर निवासी युवती के ही एक रिश्तेदार ने ऐसी हरकत की थी। पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *