चेन्नई एक्सप्रेस’ के निर्माता की बेटी जोया ने सुनाई आपबीती

एंटरटेनमेंट। कोरोना वायरस का कहर इतना ज्यादा बढ़ गया कि बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रही। इसने सेलिब्रिटीज को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। गायिका कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली थी। इसी बीच रावन, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के निर्माता की दोनों बेटियां कोरोना पॉजीटिव पाई गईं। तो वहीं निर्माता करीम मोरानी खुद भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जिसके बाद तीनों का इलाज जारी है। अब करीम मोरानी की बेटी और अभिनेत्री जोया मोरानी ने अपने स्थिति के बारे में जानकारी दी है। हाल ही में अस्पताल में भर्ती जोया ने खुद अपनी आपबीती सुनाई है। जोया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा कर कोरोना के लक्षण, उसके इलाज के बारे में बताया है। साथ ही जोया ने अपने इस पोस्ट के जरिए हैल्थ केयर स्टाफ और डॉक्टर्स के बर्ताव के बारे में भी जानकारी दी। जोया मोरानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘मेरे पिता, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं। पापा और मेरी बहन को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। हालांकि मुझे हल्के लक्षण दिखे थे। मैं जल्द ही आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊंगी ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में सही तरीके से पता चले। मुझे किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ, थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी। जिसे आसानी से झेला जा सकता है अगर कोई रेस्ट करे…प्राणायम और गर्म पानी से मुझे काफी फायदा पहुंच रहा है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही घर वापस जा सकूं।’ जोया ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल के बाकी स्टाफ को देखकर आश्र्चर्य चकित हूं। ये हमारी अच्छे से देखभाल अच्छे से कर रहे हैं मेरे पास इनकी तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं। मैं देख रही हूं कि वे अपने प्रोटेक्टिव सूट्स में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं। हमारा इलाज कर रहे हैं। ये लोग असली हीरो हैं। मेरे डॉक्टर बहुत स्वीट और जिंदादिल हैं। वो हमेशा कोई ना कोई मजाक करते रहते हैं मुझे हल्का मेहसूस करवाने के लिए।’ बता दें कि जोया का इलाज करने वाले डॉक्टर का नाम डॉ. सौरभ फडकरे है। जोया ने अपने डॉक्टर की तारीफ करते हुए ये भी लिखा कि डॉ. सौरभ के साथ वो सुरक्षित महसूस करती हैं। गौरतलब है कि सबसे पहले शजा मोरानी कोविड 19 से संक्रमित पाई गईं थीं। इसके बाद जोया और करीम का भी टेस्ट पॉजीटिव आया था। हालांकि शजा और करीम के अंदर कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। जबकि जोया के अंदर लक्षण दिखाई दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *