बॉलीवुड में कदम रखने वाले युवाओं को नयना मुके ने दी राये

के. एस. टी,मुम्बई संवाददाता। बॉलीवुड की चकाचौंध हर किसी को लुभाती है। हर युवा इस इंडस्ट्री की चमक को एक ना एक बार तो जरूर ही देखना चाहते हैं। कई युवा इसके लिए बेहद एम्बीशियस होते हैं। जो कुछ भी कर इंडस्ट्री में कदम रख ही लेते हैं।

लेकिन ऐसे युवाओं को भी इंडस्ट्री में रंगभेद का शिकार होना पड़ता है ऐसे में ये युवा अपना कॉन्फिडेंस खो देते हैं। इन युवाओं को नयना मुके ने अमर उजाला के साथ बातचीत में एक सलाह दी है।

नयना मुके से जब इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि, कुछ लड़कियां जो अभी एक्टिंग में आना चाहती हैं क्या उन्हें भी इंडस्ट्री में रंगभेद का शिकार होना पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में नयना कहती हैं

अगर आपके पास टैलेंट है और आप कॉन्फिडेंस हो अपने टैलेंट को लेकर तो आप कुछ भी बेच सकते हो। अगर आप डांसर हो, एक्टर हो, आपके पास स्किल्स हैं तो रंग मैटर नहीं करता। इस दौरान नयना से पूछा गया कि वो इंडस्ट्री आने वाले नए युवाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी?

इसके जवाब में नयना कहती हैं, ‘अगर आप इस फील्ड में आना चाहते हैं तो पहले से कुछ पढ़ाई करके आएं। कुछ सीखकर आएं तो वही आपके लिए फायदेमंद है। अगर आप स्टैंड कर रहे हो तो आपको नॉलेज होना बहुत जरूरी है। एक स्ट्रगल हमेशा चलता ही रहता है।

नॉलेज कभी वेस्ट नहीं होती। इसके दम पर आप अपने आपको सक्सेस दिला सकते हो। चाहे फील्ड कोई भी हो पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि नयना मुके थियेटर, टीवी सीरियल और फिल्मों में सक्रिय हैं।

कलर्स मराठी चैनल पर प्रसारित सीरियल ‘गणपति बप्पा मोरया’ में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था। इसके अलावा नयना, हुमा कुरैशी और अर्चना कोच्चर के साथ रैंप वॉक करती भी दिखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *