उत्तर प्रदेश में मिले रिकॉर्ड 982 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक लोग हुए 25,797 संक्रमित
04 Jul
के० एस० टी०,लखनऊ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को रिकार्ड 982 कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह संख्या एक दिन में अभी तक मिले कोरोना मरीजों में अधिकतम है। इससे पहले दो बार 817-817 मरीज मिल चुके हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 7451 हो गई है।
डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 17597 है और 749 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को आगरा में 23, मेरठ 24, नोएडा 96, लखनऊ 70, कानपुर नगर 44, गाजियाबाद में 140, सहारनपुर 18, फिरोजाबाद 01, मुरादाबाद 28, वाराणसी 34, रामपुर 02, जौनपुर 08, बस्ती 02,
कुशीनगर 14, महोबा 03, सोनभद्र 02, हमीरपुर 02 और ललितपुर में 01 में मरीज मिला है। इसके अलावा 376 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 14 कोराना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। अब प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार को पार करता हुआ 25,797 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड मरीजों के बाद से हर जगह हड़कंप मचा हुआ है।