के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता। बिकरू कांड में अपनी भुमिका के कारण संदेह के घेरे में चौबेपुर थाना प्रभारी विनय तिवारी को निलंबित कर दिया गया। श्री तिवारी पर संदेह किया जा रहा था कि वह विकास दुबे की परोक्ष रूप से मदद करते थे और बिकरू गांव में पुलिस के छापा मारने की सूचना उनके द्वारा ही लीक की गयी थी।
इस मामले में शुक्रवार को एसटीएफ ने भी चौबेपुर थाना प्रभारी से काफी देर पूछताछ की थी। शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने श्री तिवारी को निलंबित कर दिया तथा उनके खिलाफ विभागी जांच भी की जाएगी। चौबेपुर थाने में फिलहाल नए इंस्पेक्टर की तैनाती नहीं की गयी है।
बीती गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसवालों की हत्या के मामले में चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी। बिकरू गांव इसी थाना क्षेत्र में आता है। गुरुवार देर रात बिल्हौर सीओ के नेतृत्व में शिवराजपुर, चौबेपुर और बिठूर थाने का पुलिसबल विकास दुबे के घर पर दबिश देने गया था।
पुलिस टीम के पहुंचते बदमाशों ने छतों से फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी सबसे पीछे थे और फायरिंग होते ही वह वहां से भाग गए। इसके साथ दो दिन पहले विकास दुबे ने चौबेपुर थानाध्यक्ष से हाथापाई की थी।
थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर आलाधिकारी पूछताछ की जा रही थी जिसके बाद आज जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी. ने चौबेपुर के थाना प्रभारी विनय तिवरी को निलंबित कर दिया गया है।