दबंगों ने सफाई कर्मी को पीटा साथियों ने थाने में किया हंगामा
05 Jul
के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।गोविन्दनगर थानाक्षेत्र के नौरैय्या खेड़़ा इलाके में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने एक सफाई कर्मी की जमकर पिटाई की और उसे जातिसूचक गालियां दी।
जानकारी पाकर थाने पहुंचे साथी कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने पीडि़त से तहरीर लेकर उन्हें शांत कराया।
गोविंदनगर के रामआसरे नगर निवासी राजू नगर निगम में सफाई कर्मी है और उसकी डयूटी नौरैया खेड़़ा में लगी है। राजू के मुताबिक शुक्रवार सुबह वह अपनी बीट पर काम कर रहा था‚ तभी इलाके में रहनेे वाली गुडि़या निकली और उसे दूसरे के दरवाजे पर सफाई करते देख गालियां देने लगी।
इस पर उसने काम बंद कर दिया। आरोप है कि तभी इलाके में रहने वाले दबंग राजेश‚ दिनेश व अमित आए व उससे जातिसूचक गालियां देने लगे। उसने जब गाली–गलौज का विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसे जमकर पीटा।
शनिवार को उसने मारपीट की घटना अपने साथियों को बतायी।साथी की पिटाई से गुस्साये सफाई कर्मी उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुये हंगामा करने लगे।
बवाल बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझा बुझा कर शांत कराया और तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।