स्पोर्ट्स कोरोना वायरस महामारी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार ओलंपिक और विंबलडन जैसे इवेंट रद्द हुए। अब टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विंबलडन प्रमुखों को बीमा के उस खंड को देखना होगा, जो संक्रामक रोगों को कवर करता है, जिसकी कीमत 10 करोड़ पाउंड यानी 947 करोड़ रुपये के बराबर है। विंबलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब (AELTC) को बीमा के रूप में 10 करोड़ पाउंड मिलने की संभावना है। क्लब ने कहा कि वह एक साथ उन दावा को करने की प्रक्रिया में है, जिससे इस टूर्नमेंट के आयोजकों को मोटी रकम बीमा के तौर पर मिले। 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित होने वाले इस ग्रैंडस्लैम को कोरोना वायरस के चलते रद्द किया गया था। 1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद्द किया गया हो। इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद्द किया गया था। एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, ‘हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद्द किया जाता है, जिसका कारण कोरोनावायरस है। 134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी।