के० एस० टी०,कानपुर संवाददाता।कानपुर में कोरोना संक्रमण के तेजी से होते विस्तार को ध्यान में रखते हुए शहर के 10 थानाक्षेत्रों में सोमवार रात 10 बजे से 26 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के चकेरी,
कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवईनगर, गोविंदनगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज और स्वरूपनगर थानाक्षेत्र को वृहद कंटेनमेंट जोन में रखते हुए 24 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।
साथ ही शासन के पूर्व के आदेश के अनुसार शनिवार और रविवार को भी इन थानाक्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बताया कि 26 जुलाई तक इन थानाक्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।