प्राथमिक विद्यालय में दबंगों ने बांधे पशु

के० एस० टी०,कानपुर देहात(रसूलाबाद) संवाददाता। पिम्मा निवादा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दबंगों का कब्जा हो गया है। विद्यालय परिसर में मवेशी बांध दिए गए हैं, शिक्षकों के विरोध करने पर यह लोग मानते नहीं हैं। मवेशियों के चलते परिसर में गंदगी व गोबर का अंबार लग गया है।

विद्यालय में गांव के कुछ दबंगों ने मवेशियों को बांध दिया है। हैंडपंप के पास इन मवेशियों को बांधा गया है, इससे शिक्षक कई बार जब हैंडपंप पर पानी पीने जाते है तो मवेशियों के हमले का डर रहता है। यहां पर मवेशियों के चलते गंदगी व गोबर हो चुका है और हमेशा दुर्गंध उठती है।

शिक्षक मना करते हैं तो कुछ देर के लिए यहां से मवेशी हटा लेते हैं, लेकिन अगले दिन विद्यालय आए तो फिर मवेशी बंधे मिलते हैं। इससे बड़ी समस्या हो रही है, लेकिन दबंग मान नहीं रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति गुप्ता, सहायक शिक्षक पुनीत मिश्रा,

शिक्षामित्र मान सिंह यादव ने बताया कि मवेशियों से समस्या हो रही है। हम लोगों के अलावा आसपास के बच्चे भी पानी पीने के लिए हैंडपंप पर जाने से डरते हैं क्योंकि यहां पर मवेशी बंधे होते हैं। शिक्षकों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि विद्यालय की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *